Agra Agniveer Bharti Rally 2024: आगरा में अग्निवीर भर्ती आयोजित होने जा रही है जिसमे बड़ी संख्या में अग्निवीर अभियार्थी भाग लेंगे जिसको लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. आगरा में 12 जिलों के युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे जिसका पूरा शेड्यूल सामने आया है. 14 जुलाई से 1अगस्त तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी एकलव्य स्टेडियम चल रही है. इस भर्ती रैली में वो युवा भाग लेंगे जिन्होंने अप्रैल 2024 ऑनलाइन कॉमन एग्जाम पास कर लिया है, जिसमे करीब 15 हजार युवा शॉर्टलिस्ट किए गए थे. 


आगरा में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर युवकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होने वाली भर्ती रैली तीन चरणों में की जाएगी. जिसमे पहले चरण में आगरा जोन के 12 जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर ट्रेड्समेन के युवा शामिल होंगे. अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक केंद्रीय श्रेणी शामिल होंगी तो वही तीसरे चरण में सिपाही फार्मा श्रेणी शामिल होंगी.


भर्ती के लिए पूरे करने होंगे ये मापदंड
आगरा में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में जिन 12 जिलों के युवा शामिल होंगे उनमें आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, मथुरा, मैनपुरी और कासगंज शामिल है. अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सभी युवाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए, एडमिट कार्ड दिए समय अनुसार एकलव्य स्टेडियम पर रिपोर्ट करना होगा. सभी युवा अपने प्रमाण पत्र साथ लेकर आए.


आगर में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं के चयन के लिए 1.6 किलोमीटर दौड़, शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक मापदंड, दस्तावेजों की जांच और मेडिकल परीक्षण से गुजरना पड़ेगा. एकलव्य स्टेडियम में सभी युवाओं को रिपोर्ट करना होगा उसके बाद भर्ती रैली प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 14 जुलाई से 1 जुलाई तक विभिन्न प्रकार के पड़ाव से युवाओं को गुजरना होगा. आगरा जॉन में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के करीब 15 हजार युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे और जिस तरह से कड़ी मेहनत करके अग्निवीर की तैयारी की है उसकी परीक्षा से गुजरेंगे.


ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील की हड़ताल जारी, दुर्व्यवहार के आरोप में कर रहे कार्य बहिष्कार