Kanpur Agniveer Exam 2022: कल से आयोजित होगी कानपुर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा, 17 केंद्रों में 625 छात्र देंगे एग्जाम
Kanpur Agniveer Recruitment Exam 2022: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कल यानी 25 जुलाई 2022 से अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
Kanpur Agniveer Recruitment Exam 2022 To Begin Tomorrow: सेना में भर्ती के लिए देशभर में आयोजित हो रहे अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम (Agniveer Recruitment Exam 2022) की शुरुआत कल से हो रही है. इसी के तहत कल यानी 24 जुलाई 2022 दिन रविवार को कानपुर (Kanpur Agniveer Recruitment Exam 2022) के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस सिलसिले में तैयारियां अंतिम चरण भी पार कर चुकी हैं और कल से पूरी व्यवस्थाओं के बीच परीक्षा आयोजित होगी. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियों का जायजा ले लिया है और परीक्षा के आयोजन में किसी प्रकार की समस्या न आए इस बात का ध्यान रखा जा रहा है.
इतने केंद्रों पर इतने छात्र देंगे परीक्षा –
कानपुर में अग्निवीर परीक्षा के लिए अलग-अलग स्थानों पर कुल 17 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा ऑनलाइन होगी और इस बाबत सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. यही नहीं परीक्षा केंद्र के अंदर की पूरी जिम्मेदारी एयरफोर्स ने संभाली है. हर एग्जाम सेंटर में करीब 625 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे.
कितने दिन चलेंगे एग्जाम –
अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम की शुरुआत कल यानी 24 जुलाई से हो रही है और 24 जुलाई से शुरू होकर ये परीक्षा कई चरणों में 31 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएगी. ये ऑनलाइन एग्जाम तीन शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. एक शिफ्ट में करीब 175 बच्चों को परीक्षा देनी होगी.
पुलिस और प्रशासन चौकस –
ऑनलाइन परीक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे जिले में अलग-अलग केंद्र तैयार किए गए हैं. परीक्षा से पहले अधिकारियों ने केंद्र से लेकर व्यवस्थाओं तक का जायजा लिया. परीक्षा तीन पारियों में आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें: