Uttarakhand News: उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) आज हल्द्वानी (Haldwani) पहुंचे, जहां उन्होंने कठघरिया ब्लॉक के स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम (Smart Class Room) और फिर डिजिटल विलेज (Digital Village) का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि  स्मार्ट क्लास रूम बनने से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी और बच्चे अच्छी तरह से अपने विषयों को समझ पाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ डिजिल विलेज से बेहतर स्वास्थ्य और विभिन्न समस्याओं का समाधान होगा. 


स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल विलेज का उद्घाटन 


हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत कठघरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करते हुए बच्चों से जानकारियां ली जिसके पश्चात विकास खंड सभागार में दो करोड़ की लागत से बन रहे डिजिटल विलेज का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्मार्ट क्लास से जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी, तो वही स्मार्ट विलेज से बेहतर स्वास्थ्य और विभिन्न समस्याओं के समाधान होंगे, उन्होंने कहा डिजिटल विलेज में न सिर्फ टेलीमेडिसिन की सेवा दूरदराज के गरीब मरीजों को दी जाएगी बल्कि सभी प्रकार के प्रमाणपत्रों की सेवाएं भी एक ही छत के नीचे मिलेंगी. 


UP BJP Chief: भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, योगी सरकार में हैं मंत्री


अग्निवीर भर्ती पर कही ये बड़ी बात
इस दौरान जब केन्द्रीय मंत्री से अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाज द्वारा उठाए गए सवालों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस बारे में कोई पत्र नहीं मिला है. हालांकि उनसे फोन पर बात जरूर हुई है. भर्ती में जो लंबाई का मामला है उसको लेकर पहले ही हम बात कर चुके हैं. जब उतराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आए थे इसलिए आर्मी की कुछ पॉलिसी होती है उसी के आधार पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो नियम पहले थे आज भी वही है. सतपाल महाराज जी ने जो बात रखी है वह हमारे संज्ञान में हैं.


ये भी पढ़ें-