आगरा: श्रमिकों की 1100 बेटियों का होगा सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री योगी वर-वधु को देंगे आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 1100 बेटियों का विवाह संपन्न होगा. इसके लिए मंडल के चार जिलों से आवेदन लिए गए हैं.
आगर: आगरा में आज को 1100 लड़कियों का सामूहिक विवाह होगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहेंगे. अधिकारियों के मुताबिक आज आगरा के कोठी मीना बाजार में श्रमिकों की 1100 बेटियों का विवाह होगा. इसके लिए मंडल के चार जिलों से आवेदन लिए गए हैं.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहेंगे और वर-वधु को आशीर्वाद देंगे. इनके अलावा श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.
उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 1100 बेटियों का विवाह संपन्न होगा. इसके लिए मंडल के चार जिलों से आवेदन लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि शादी से पहले वर-वधु को पांच-पांच हजार रुपये उनके कपड़े खरीदने के लिए दिए जाएंगे और विवाह के बाद 65 हजार रुपये श्रमिक के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे.