आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक निजी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 14 यात्री घायल हुए हैं. बस में तकरीबन 100 यात्री सवार थे. बस खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर नियंत्रण खोने की वजह से पलटी थी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में 14 लोग घायल
हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर अचानक से अपना नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार की वजहसे बस यमुना एक्सप्रेसवे पर पलट गई. हादसे में कुल 14 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, इस हादसे में किसी की मौत होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
100 यात्री थे सवार
एत्मादपुर की सर्कल ऑफिसर अर्चना सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि करीब 100 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर पलट गई. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं हादसा में 14 यात्रियों को लगातार चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
सीएम अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ की 'चाय पर चर्चा', क्या कांग्रेस नेता को कैबिनेट में मिलेगी जगह?