आगराः गुर्जर आंदोलन के कारण बदला गया 17 ट्रेनों का रूट, पांच ट्रेनें हुई निरस्त
आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय के लोग पीलूपुरा रेलवे ट्रेक पर आंदोलन कर रहे हैं. जिसके कारण 17 ट्रेनों का रूट बदला गया और 5 ट्रेनें निरस्त की गईं हैं.
आगराः गुर्जर समुदाय के लोग राजस्थान के भरतपुर में बीते 6 दिनों से आंदोलन जारी है. यहां गुर्जर समुदाय के लोग आरक्षण की मांग पर पीलूपुरा रेलवे ट्रेक पर आंदोलन कर रहे हैं. जिसके कारण राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते 17 ट्रेनों का रूट बदला गया और 5 ट्रेनें निरस्त की गईं हैं.
इन ट्रेनों के बदले रूट
- 02416 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल, आगरा कैंट-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर होते हुए - 02415 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल, सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-आगरा कैंट होते हुए - 02904 गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, मथुरा-आगरा कैंट-झांसी-बीना-नागदा होते हुए - 02926 पश्चिम एक्सप्रेस, नागदा-बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए - 02903 गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, नागदा-बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए - 02953 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, नागदा-बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए - 02396 अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनस, जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-आगरा कैंट होते हुए - 02942 आसनसोल-भावनगर, आगरा फोर्ट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर होते हुए - 09040 अवध एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर होते हुए - 09039 अवध एक्सप्रेस, सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-आगरा फोर्ट होते हुए - 04417 पुणे-निजामुद्दीन स्पेशल नागदा-बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए - 02925 पश्चिम एक्सप्रेस, नागदा- बीना-झांसी-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए - 02954 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, आगरा कैंट-झांसी-बीना-नागदा होते हुए
यह ट्रेन हुईं निरस्त
- 02059 कोटा-निजामुद्दीन जन शताब्दी एक्सप्रेस - 02060 निजामुद्दीन-कोटा जन शताब्दी एक्सप्रेस - 02401 कोटा-देहरादून एक्सप्रेस - 02402 देहरादूर-कोटा एक्सप्रेस - 09806 उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ेंः IIT गुवाहाटी के शोधकर्ताओं का बड़ा कारनामा, दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुआ नाम निकिता हत्याकांड में फरीदाबाद पुलिस ने मात्र 11 दिनों में दायर की चार्जशीट