जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की जेल में बंद 26 कैदियों को आगरा (Agra) की जेल में शिफ्ट किया गया है. इन 26 कैदियों को जम्मू-कश्मीर से प्लेन के जरिए आगरा के खेरिया एयरपोर्ट लाया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सभी कैदियों को आगरा की सेंट्रल जेल (Central Jail) में शिफ्ट किया गया. जम्मू कश्मीर से लाए गए कैदियों की शिफ्टिंग दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस के सख्त पहरे के बीच इन कैदियों को सेंट्रल जेल लाया गया. इस दौरान सेंट्रल जेल को छावनी बना दिया गया.


जम्मू-कश्मीर से आए कैदियों की शिफ्टिंग के लिए एयरपोर्ट पर बस खड़ी थी. बस से ही सभी कैदियों को आगरा की जेल लाया गया. जिस बस से कैदियों को सेंट्रल जेल लाया गया उस बस की सभी खिड़कियों को कपड़े से ढका गया था. कैदियों की शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त थी. पूरा प्रोग्राम गोपनीय रखा गया था.


सेंट्रल जेल में बंद हैं दर्जनों कश्मीरी कैदी
बता दें कि आगरा की सेंट्रल जेल में पहले से ही दर्जनों कश्मीरी कैदी बंद हैं. कैदियों में अलगाववादी और आतंकवादी शामिल हैं. एसपी सिटी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस कुछ कैदियों को लेकर आई है. आगरा पुलिस ने उनको स्कॉर्ट दिया है. हालांकि, उन्होंने कैदियों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी.



ये भी पढ़ें:


UP Government Free Laptop Scheme: 68 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देगी योगी सरकार, जानें- कब से शुरू होगी प्रक्रिया


Richest MLA in UP: यूपी का सबसे अमीर विधायक किस पार्टी का है? सबसे ज्यादा संपत्ति वाले MLAs कौन-कौन हैं? यहां है पूरी लिस्ट