आगरा: घर की छत गिरने से 3 बच्चों की मौके पर मौत, परिवार के 6 सदस्य गंभीर रूप से घायल
आगरा के कागारोल गांव में बारिश के चलते एक निर्माणधीन मकान की छत गिर गई जिसमें परिवार के 9 सदस्य मलबे में दब गए. हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बारिश के चलते एक निर्माणधीन मकान की छत गिर गई जिसमें परिवार के 9 सदस्य मलबे में दब गए जिसमें 3 बच्चों की मौत हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कागारोल की है जहां देर रात तेज बारिश के कारण निर्माणाधीत मकान की छत गिर गई जिसमें परिवार के 9 सदस्य दब गए. मृतक बच्चों की उम्र 3 से 8 साल की बतायी जा रही है.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
जानकारी के मुताबिक, बीती शाम कागारोल में तेज बारिश हुई जहां निर्माणधीन घर की छत गिरी जसमें परिवार के सभी सदस्य महबे में जा दबे. घटना के बाद मौहल्ले में चीख पुकार मच गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में फंसे सभी सदस्यों को निजी अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य लोगों का इलाज जारी है.
Agra: Three children died, while others injured after a wall collapsed in Kagarol
— ANI UP (@ANINewsUP) June 15, 2021
"Two girl & a boy (btw 3-8 years old) was brought dead at the hospital. Injureds are being treated. Total 9 people were trapped," says Agra District Magistrate Prabhu N Singh pic.twitter.com/YdTdb9gNiP
आगरा के डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट प्रभू एन सिंह ने बताया कि परिवार में कुल 9 सदस्य थे जो इस छत के नीचे जा दबे जिसमें 3 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 6 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें.
LJP के 'बागियों' पर चिराग पासवान का एक्शन, चाचा-भाई समेत पांचों सांसदों को पार्टी से निकाला