Ram Mandir News: आगरा से 100 बसों से निकले 5 हजार बीजेपी कार्यकर्ता, अयोध्या में रामलला का करेंगे दर्शन
UP News: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर का विधिवत उद्घाटन हो गया है. राम मंदिर उद्घाटन के बाद भक्तों की बड़ी तादाद अयोध्या पहुंच कर रामलला का दर्शन कर रही है.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर बन गया है. भगवान रामलला मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. राम मंदिर उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. आगरा से भी राम भक्तों का काफिला अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है. 5000 से अधिक रामभक्त 100 बसों के जरिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि 1700 बूथ से 5000 बीजेपी कार्यकर्ताओं के नामों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ से तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को रामलला दर्शन का मौका मिला है.
100 बसों में सवार अयोध्या के लिए निकले रामभक्त
शनिवार को (17 फरवरी) अयोध्या के लिए बसों को रवाना किया गया. रामभक्तों के लिए खाने-पीने और रुकने तक की व्यवस्था की गई है. बसों की रवानगी के समय माहौल नारों से गुंजयमान हो गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के उद्घोष किए. 100 बसों में सवार होकर पांच हजार से अधिक रामभक्त रामलला का दर्शन अयोध्या निकले हैं. बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का विधिवत उद्घाटन हो गया है.
आगरा BJP ने 5 हजार कार्यकर्ताओं को दिया मौका
राम मंदिर उद्घाटन के बाद भक्तों का तांता लगा हुआ है. कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी राम मंदिर का दर्शन कर चुके हैं. अरुणाचल और गोवा के मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे थे. आगरा के बीजेपी कार्यकर्ताओं में अयोध्या जाने का जबरदस्त उत्साह देखा गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए 100 बसों की व्यवस्था की गई. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते थे. उत्साह को देखते हुए नामों का चयन करना पड़ा. नामों का चयन होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को राम मंदिर दर्शन का मौका मिला है. बीजेपी ने प्रत्येक बूथ से तीन कार्यकर्ताओं को चयनित किया.