Agra Dog Attack: पालतू कुत्तों (Pet Dogs) के विवाद अक्सर सामने आते रहे हैं लेकिन आगरा (Agra) में एक विवाद इतना गहराया कि थाने की चौखट पर पहुंच गया. आगरा के खंदारी इलाके की रहने वाली एक महिला को पड़ोसी के कुत्ते ने काट (Dog Bite) लिया और उसके बाद पड़ोसी ने उस महिला से माफी ना मांगते हुए उल्टा उसको ही धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत की और दी गई तहरीर के आधार पर कुत्ता मालिक शानू बैरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 


 

दरअसल थाना न्यू आगरा अंतर्गत कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट की फ्लैट नंबर संख्या 309 में रहने वाली अंजली डोडिया 26 तारीख को जब सीढ़ियों से अपने फ्लैट में प्रवेश कर रही थी. उसी समय पड़ोस में रहने वाले शानू बैरी के पालतू कुत्ते ने उन्हें काट लिया. कुत्ते को खुले में छोड़ने पर जब उन्होंने सवाल किए तो उन्हें ही धमकाना शुरू -कर दिया. पोमेरियन कुत्ते के काटने से महिला अंजली के पैर और बाह में गंभीर घाव देखे गए हैं. शिकायत करने पर पीड़िता से गाली-गलौज करने का भी आरोप है. पीड़िता का कहना है कि पहले भी 23 फरवरी को कुत्ते ने काटा था, तब मैंने मामला रफा दफा कर दिया था. और कुत्ते को बांधकर रखने की कहने कर गलत व्यवहार किया गया. इस मामले में पीड़िता ने शानू बैरी के खिलाफ धारा 289, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कराया है. 

 


कुत्ते के कारण सोसाइटी में लोगों का घूमना हुआ मुश्किल
अंजली और उनके परिवारीजनों के मुताबिक कुत्ते का ना रजिस्ट्रेशन हुआ है. वह अक्सर खुले में घूमता है, जिससे उसका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ना केवल उनके परिवार को बल्कि अन्य पड़ोसियों पर कई बार झपट्टा मार चुका है. हालांकि इस मामले में शानू बैरी और उसके पति मुदित बैरी कैमरे पर तो नहीं बोल रहे थे लेकिन ऑफ कैमरा वे सारी घटना को ही नकार रहे थे.

 

ये भी पढ़ें -