Agra News: आगरा में सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक डंपर बाइक को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जा रही है. डंपर के नीचे बाइक होने के चलते उसमें से चिंगारी भी निकली रही थी. राहगीर चिल्ला रहे थे पर डंपर नहीं रुका.
डंपर के नीचे बाइक फंसी हुई थी, जिसके वीडियो वायरल हुए है. बाइक सवार तीन युवक चीखते चिल्लाते रहे पर डंपर ड्राइवर ने डंपर नहीं रोका और कुछ ही देर में तीनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान बाइक डंपर में बुरी तरह से फंस गई और इस दौरान बाइक में से चिंगारी निकलती रही. डंपर सड़क पर दौड़ता रहा, बाइक सवार और राहगीर चिल्लाते रहे जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई
राहगीर बाइक सवारों को बचाने का प्रयास कर रहे थे. चिल्ला रहे थे पर डंपर ड्राइवर स्पीड में डंपर को सड़क पर चलाता रहा. राहगीरों ने काफी दूर तक डंपर का पीछा किया. डंपर को रुकवाया गया और ड्राइवर की पिटाई कर दी. बाइक सवारों तीनों फिरोजाबाद के बताए जा रहे हैं. थाना बाह क्षेत्र के बसई अरेला के पास बाइक से शादी समारोह में जा रहे तीन लोगों को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, इस टक्कर में बाइक सवार सहित 3 लोगों की डंपर के नीचे फंसकर मौत हो गई. सड़क पर ब्रेकर आने पर बाइक और शव डंपर के नीचे से छिटककर निकला.
डंपर की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जब डंपर को रोका गया तो लोगों ने ड्राइवर की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिससे डंपर ड्राइवर घायल हो गया. डंपर की टक्कर में मृत तीनों लोगों के शव को इकड्डा कर पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया. इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि बाइक डंपर के नीचे फंसी हुई है और डंपर सड़क पर तोड़ता जा रहा है.
मामले में पुलिस ने क्या बोला?
इस मामले में एसीपी पिनाहट वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, डंपर से बाइक की टक्कर हुई है. दो लोग रास्ते में घायल पड़े और एक बाइक सवार बाइक डंपर में फंसी हुई है , जिसके बाद पीआरबी को सूचना दी गई. बुरी तरह से घायलों को एंबुलेंस के जरिए एस एन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें- यूपी में 28 हजार गांवों को बस सेवा से जोड़ने की तैयारी, परिवहन मंत्री ने बताया पूरा प्लान