UP News: आगरा में दहेज की खातिर तीन तलाक का मामला सामने आया है जिसमे दहेज लोभियों ने निकाह के दो घंटे बाद ही दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि शादी में कार न मिलने पर बिखरे दूल्हा और उसके परिजन निकाह के दो घंटे बाद ही तीन तलाक दे दिया. बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. आगरा के मंटोला निवासी दो बहनों की शादी तय हुई थी. एक बहन का रिश्ता नाई की मंडी के आसिफ से तय हुआ था, 12 जुलाई को थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित प्रियांशु फार्म हाउस में बारात आई. एक बहन की तो निकाह के बाद विदाई हो गई. लड़की पक्ष का आरोप है कि दूसरी बहन के ससुरालीजन निकाह के बाद कार की मांग करने लगे.


दुल्हन के भाई ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा की शादी की थी. दहेज के अलावा सोने चांदी के आभूषण के साथ नगद रुपये भी निकाह में दिए थे लेकिन दूल्हा आसिफ और उसके परिवारीजन कार की मांग करने लगे. जब हमने कार देने से इंकार कर दिया तो दूल्हा आसिफ ने दुल्हन को तीन बार तलाक बोल दिया, इतना ही नहीं सोने चांदी के आभूषण और कैश लेकर लड़का पक्ष चले गए. जिसकी शिकायत थाना ताजगंज में दर्ज कराई.


इस मामले को लेकर एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि थाना ताजगंज को सूचना मिली थी कि ससुरालीजनों द्वारा महिला को तीन तलाक दे दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि शादी के बाद जब लड़की विदा हो रही थी तो दहेज को लेकर ससुराल पक्ष ने तीन तलाक दे दिया. परिवारीजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया है, मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है और जांच पड़ताल की जा रही है.


Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज, मेला प्राधिकरण की हुई अहम बैठक, कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू