UP News: आगरा में नए-नवेले पति पत्नी के बीच विवाद का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद को वजह लिपस्टिक का रंग बना है. नई नवेली पत्नी ने पति से अपने पसंद के रंग की लिपस्टिक मंगवाई पर नासमझ पति मिलते जुलते रंग की लिपस्टिक लेकर पहुंच गया. जिससे पत्नी नाराज हो गई और गुस्से में मायके चली आई, इतना ही पुलिस से भी शिकायत कर दी. 


वहीं शादी को महज छः महीने हुए और लिपस्टिक का रंग रिश्तों पर भारी पड़ गया. अब मामला परिवार परामर्श केंद्र में है, जहां दोनों की काउंसलिंग की जा रही है. दरअसल आगरा की युवती को शादी मथुरा के युवक के साथ छः महीने पहले हुई थी, पति राजमिस्त्री है. करीब 20 दिन पहले पत्नी ने पति से सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक मंगवाई थी पर पति कम समझदार निकला और मरून रंग की लिपस्टिक लेकर घर पहुंच गया. सोचा था पत्नी लिपस्टिक को देखकर खुश होगी पर जैसे ही पति ने पत्नी को मरून रंग की लिपस्टिक दी तो पत्नी को गुस्सा आ गया.


पत्नी से कहा कि इसे वापस कर आओ, पति बोला कि रहने दो रख लो इसे यही बात पत्नी को इतना बुरी लगी और पत्नी अपने मायके चली गई. इतना ही नहीं पुलिस से पति की शिकायत भी कर दी. जब पुलिस के पास शिकायत आई तो मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया गया. जहां पति पत्नी दोनो की काउंसलिंग की गई.


लिपस्टिक के रंग को लेकर पति पत्नी दोनों में हुए विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पति के ऊपर दहेज उत्पीड़न की शिकायत दी गई. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने दोनों पक्षों को सुना तो पत्नी का कहना है कि पति से लाल रंग की लिपस्टिक मंगवाई थी पर वो दूसरे रंग की लिपस्टिक लेकर आ गए. मैंने वापस करने को कहा तो पति बोले कि इसे रख लो दूसरी भी ले आऊंगा, ये तो फिजूल खर्ची हो गई. हमारी इनकम कम है तो फिजूल खर्ची नहीं करनी चाहिए.


वहीं इस पर पति ने कहा कि मुझे लिपस्टिक के रंग की जानकारी नहीं थी, मेकअप का सामान कभी खरीदा नहीं था. दूसरी लिपस्टिक लेकर आना फिजूल खर्ची नहीं बल्कि प्यार से लेकर आ रहा था. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि इस मामले में दोनो को समझाया गया और पति पत्नी दोनों समझ गए है, अब दोनों साथ रहने को तैयार हो गए. 


मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर नाराज था बुजुर्ग, बिजली टावर पर चढ़कर मचाया हंगामा