(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पति को चाय और पत्नी को दूध है पसंद, अब दोनों की आदत बनी परिवार में 'गृहयुद्ध' की वजह
Agra News: परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे पति-पत्नी के बीच विवाद के मामले में परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने पति-पत्नी दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया और दोनों से बात की.
UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह चाय बनी है. पति और पति के परिवार को चाय पीना पसंद है, जबकि पत्नी को दूध पीने को आदत है. घर में चाय पीने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने पति पत्नी के विवाद के मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया है. जहां दोनों की काउंसलिंग की गई.
दरअसल आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह परिवार में चाय पीना बना है. पत्नी गांव की रहने वाली है और पति शहर का रहने वाला है, पत्नी को दूध पीना पसंद है जबकि पति चाय पीना पसंद करता है. पति और पति का परिवार चाय बनाने के लिए बोलता है जिस पर पत्नी चाय बना देती है. फिर पति पत्नी से कहता है कि चाय पियो, पत्नी चाय नहीं पीती जिसके बाद विवाद शुरू हो जाता है और विवाद इतना बढ़ जाता है कि मामला पुलिस तक पहुंच जाता है. चाय पीने को लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता है. पति-पत्नी से रोजाना चाय पीने के लिए कहता है जबकि पत्नी मना करती है क्योंकि पत्नी को चाय नहीं दूध पीना पसंद है.
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा पति पत्नी के बीच विवाद के मामले में परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने पति-पत्नी दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया और दोनों से अलग अलग बात की. जब पत्नी ने बताया कि पति और उनके परिवार के लोगों को चाय पीना पसंद है. मुझसे सभी के लिए चाय बनाने के लिए कहते है तो मैं बना देती हूं पर फिर मुझसे चाय पीने के लिए कहते हैं जबकि मुझे चाय नहीं दूध पसंद है और मैं कभी-कभी दूध पी लेती हूं.
काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता
पत्नी ने बताया कि पति चाय पीने के लिए दबाव बनाते हैं और जब मैं चाय नहीं पीती हूं तो झगड़ा करते हैं. अभद्र भाषा बोलते हैं, जबकि पति का कहना है कि पत्नी आए दिन परिवार के लोगों के साथ झगड़ा करती हैं. मेरे मां-पिता से भी गलत बोलती है और मुझसे झगड़ा करती है. पत्नी पिछले दो महीने से अपने मायके रह रही थी, काउंसलिंग के दौरान काउंसलर डॉक्टर सतीश सक्सेना ने दोनों को समझाया तब जाकर दोनों के बीच समझौता हुआ और दोनों खुशी-खुशी अपने घर चले गए.