UP News: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता से पति परेशान है. पत्नी की राजनीति और समाज सेवा में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, जिससे पति-पत्नी का रिश्ता टूटने की कगार पर आ खड़ा हुआ है. आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में यह मामला पहुंचा तो सभी हैरान हो गए. महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें कहा गया की राजनीति में सक्रिय होने के कारण पति तलाक दे रहे हैं जिस पर परिवार परामर्श केंद्र में दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की गई और समझाया गया.
बता दें कि पत्नी राजनीति और समाज सेवा में लोकप्रिय हैं और होर्डिंग के जरिए राजनीति में अपना एक कद बनाने में जुटी है, जो पति को पसंद नहीं आ रहा है. इसके साथ ही घरेलू कामकाज का भी कारण बताया गया है कि सुबह के समय जब पति अपने काम पर जाता है तो उनको टिफिन तक तैयार नहीं मिलता. इसके साथ ही बच्चे की भी देखभाल नहीं हो पा रही है. पति चाहता है कि पत्नी राजनीति छोड़ परिवार का ख्याल रखे, जबकि पत्नी राजनीति और समाज सेवा में अपना भविष्य तलाश रही है.
यह मामला परिवार में इतना बढ़ गया कि तलाक तक बात पहुंच गई और मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. जहां दोनों की काउंसलिंग की गई. पति चाहता है कि पत्नी राजनीति छोड़ परिवार को संभाले और बच्चे की देखभाल करें लेकिन पत्नी राजनीति और समाज सेवा करना चाहती हैं.
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि हमारे पास एक अजीब मामला आया है. जिसमें पत्नी राजनीति और समाज सेवा में सक्रिय हैं और राजनीति में अपना भविष्य तलाशने के लिए होर्डिंग लगाकर आगे की तैयारी कर रही हैं. जो पति को पसंद नहीं है, जिसके चलते तलाक तक बात पहुंच गई है. पति मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्होंने कहा कि हम दोनों को समझने की कोशिश कर रहे हैं, दोनों की काउंसलिंग की गई है. देखते हैं कि यह दोनों कितना समझ पाते हैं, आगे के लिए हमने तारीख दे दी है.