आगरा: पहली पत्नी के होते शख्स की दूसरी शादी, बेटे सहित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, केस दर्ज
UP News: आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर ली. जिस पर शख्स की पत्नी ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई और बेटे सहित पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की.
![आगरा: पहली पत्नी के होते शख्स की दूसरी शादी, बेटे सहित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, केस दर्ज Agra a man married for second time while still having his first wife Attempt suicide by Fire ann आगरा: पहली पत्नी के होते शख्स की दूसरी शादी, बेटे सहित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/4150881f0677278794b25a68819e5d661721195468911898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर ली और नई दुल्हन को लेकर घर आ गया. इस बात की जानकारी जैसे ही पहली पत्नी को लगी तो वो आधी रात में ही ससुराल पहुंच गई. उसके ससुराल पहुंचते है ससुराल वालों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया.महिला रात भर अपने बेटे के साथ चौखट पर बैठी रही लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला. मामले की जानकारी लगने पर आस पड़ोस के लोग जमा गए और उसे बचाया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पति-पत्नी को अपने साथ थाने ले आई.
दरअसल मामला आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र का है. जहां पहली पत्नी और बच्चे के होते पति ने दूसरी शादी कर ली और नई दुल्हन को लेकर घर आ गया. जब इस बात की जानकारी पहली पत्नी को मिली तो मायके से ससुराल पहुंच गई लेकिन ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला. जिससे नाराज महिला अपने बेटे के साथ वहीं धरने पर बैठ गई. रोशनी की शादी वेदप्रकाश नाम के शख्स के साथ 21 जून 2021 को हुई थी. शादी के बाद रोशनी को एक बेटा हुआ.
पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
पत्नी का आरोप है कि बच्चे के जन्म के बाद से दहेज के लिए परेशान करने लगे और मायके में छोड़ दिया. पहली पत्नी रोशनी करीब तीन साल से अपने मायके में रह रही है. पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसके बाबजूद पति ने दूसरी शादी कर ली जिससे पहली पत्नी ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठ गई. जब ससुराल का दरवाजा नहीं खुला महिला ने अपने बेटे के सहित पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पति पत्नी दोनों को अपने साथ थाने ले आई. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Suicide: एक्सिस बैंक की महिला रिलेशनशिप मैनेजर ने किया सुसाइड, इनपर लगाए आरोप, जांच जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)