UP News: आगरा (Agra) के ताजमहल (Taj Mahal) में गौतम नाम के एक युवक और उसके परिवार को लड्डू गोपाल की मूर्ति (Laddu Gopal Idol) लेकर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई. यह परिवार राजस्थान के जयपुर (Jaipur) का रहने वाला था. यह परिवार मथुरा-वृंदावन होते हुए आगरा आया था और भगवान कृष्ण के बालरूप लड्डू गोपाल की प्रतिमा हाथ में लिए पश्चिमी गेट से प्रवेश करना चाहता था. सीआईएसएफ (CISF) के सुरक्षाकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. बाद में एक दुकान पर लड्डू गोपाल के विग्रह को रखकर गौतम अपने परिवार के साथ ताज का दीदार करने गए. लड्डू गोपाल के साथ अंदर न जाने देने पर अब हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं.


हिंदूवादी संगठन ने अनशन करने की दी धमकी


इससे संबंधित वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पराशर ने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ताज के पास अनशन करेगा. हिंदूवादी संगठन ने कहा कि सीआईएसएफ हिंदुओं का बार-बार अपमान कर रहा है.


अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पूछा यह सवाल


वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने पूछा कि जब ताज में नमाज हो सकती है, उर्स का आयोजन हो सकता है तो लड्डू गोपाल को ले जाने में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही अयोध्या के रहने वाले परमहंस आचार्य को भी धर्म दंड के साथ अंदर नहीं जाने दिया गया था. हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यह स्पष्ट कर चुका है कि ताज में प्रवेश के निर्धारित नियम हैं. धार्मिक प्रतीक चिह्नों के साथ ताज में प्रवेश वर्जित है. 


ये भी पढ़ें -


Lakhimpur Khiri Case: आशीष मिश्रा ने बेल के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, इलाहाबाद HC के फैसले को दी चुनौती


UP News: बैठक में खाद्य अधिकारी को फोन चलाते देख भड़क गईं स्मृति ईरानी, डीएम को दिए कार्रवाई के निर्देश