आगरा ACP ने ताजमहल की सुरक्षा का किया निरीक्षण, पुरातत्व विभाग और ADA भी रहा मौजूद
Uttar Pradesh News: आगरा में ताजमहल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज भारतीय पुरातत्व विभाग, आगरा विकास प्राधिकरण और ताज सुरक्षा पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

Agra News: ताजमहल के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज भारतीय पुरातत्व विभाग, आगरा विकास प्राधिकरण और ताज सुरक्षा पुलिस के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. ताजमहल से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए यह स्थलीय निरीक्षण किया गया है. जिसके तहत ताजमहल के साए में बने मेहताब बाग, यमुना किनारे पर बने ताज व्यू पॉइंट सहित आसपास का स्थलीय निरीक्षण किया गया.
इसके साथ ही ताजमहल की सुरक्षा में तैनात जवानों से स्थिति के बारे में बातचीत भी की गई. समय समय पर ताजमहल के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट किया जाता है. गुरुवार को अधिकारियों ने ताजमहल के आसपास के क्षेत्र का सुरक्षा ऑडिट किया. इस दौरान एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
पुलिसकर्मियों ने मेहताब बाग का निरीक्षण किया
मेहताब बाग पर पहुंचकर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए. मेहताब ताजमहल के साए में बना हुआ है और यह यमुना नदी के किनारे स्थित है. चारों ओर हरे भरे पेड़ों से गुलजार मेहताब बाग में रोजाना पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटक ताजमहल का मेहता बाग यमुना किनारा से दीदार करते है. साथ ही यमुना नदी किनारे पर बने आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित ताज व्यू पॉइंट और यमुना नदी किनारे बैठकर ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करते हैं.
यमुना नदी किनारे और मेहताब बाग पर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहती है. साथ ही मचान पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. मेहताब बाग से ताजमहल की सुरक्षा का आज अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए. आगरा की शान ताजमहल है.
निरीक्षण को लेकर एसीपी सैयद अहमद ने क्या कहा?
ताजमहल के साए में बने मेहताब बाग की सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों ने निरीक्षण किया और सुरक्षा ऑडिट किया. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने सुरक्षा निरीक्षण की जानकारी दी है. मेहताब बाग, ताज व्यू पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए. मेहताब बाग पर पहुंच अधिकारियों ने करीब से निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से लखनऊ आ रहे शख्स की फ्लाइट में मौत! सीट बेल्ट नहीं खुली तो क्रू मेंबर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
