Agra News: सट्टेबाज आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ हुई कुर्की की कार्रवाई, बैंक खाते समेत 4.50 करोड़ की संपत्ति जब्त
शुक्रवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला के नामी सट्टेबाज और जुआरी गैंगेस्टर आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है. इस दौरान उसकी लगभग 4.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.
UP News: आगरा (Agra) प्रशासन ने सरकार के आदेशों को ध्यान में रखते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. शुक्रवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला के नामी सट्टेबाज और जुआरी गैंगेस्टर आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है. इस दौरान उसकी लगभग 4.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. कार्रवाई के दौरान मौके पर कई थानों का फोर्स मौजूद रही.
कौन है गैंगेस्टर आरिफ उर्फ गुड्डू?
शुक्रवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ एसीएम की मौजूदगी में ढोल बजाकर गैंगेस्टर आरिफ उर्फ गुड्डू के घर मुनादी और नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार बीते एक दशक से आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र में आरिफ उर्फ गुड्डू और उसके साथियों लखन, विष्णु, शेखर और देवेंद्र ठाकुर उर्फ डीके का वर्चस्व है. यह अपराधी संगठित होकर जुआ और सट्टाबाजी करवाते हैं. अकेले आरिफ पर अलग-अलग थानों में अब तक जुआ, सट्टा, गैंगेस्टर और गुंडाएक्ट समेत 27 मुकदमे दर्ज हैं.
कितनी की संपत्ति हुई जब्त?
शातिर अपराधी आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ गैंगेस्टर के बाद उसके द्वारा अपराध के माध्यम से बनाई गई संपत्ति कुर्की करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा अनुमति मिली. इसके बाद शुक्रवार को उसके और उसकी पत्नी के बैंक खाते, दो पहिया वाहन समेत छह घरों (अनुमानित कीमत लगभग 4.50 करोड़) के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. उसके मकान पर मुनादी के साथ नोट्स चस्पा दिए गए हैं. अन्य अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि योगी सरकार का अपराध के खिलाफ सख्त रूख लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें-
किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- जल्द होगा बुलडोजर और ट्रैक्टर में मुकाबला, सड़कों पर आएंगे