आगरा: बुलडोजर ने रोका किसानों का रास्ता, प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रास्ते में रोका
UP News: आगरा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले किसानों का बड़ा का प्रदर्शन होने जा रहा था लेकिन प्रशासन की टीम ने किसानों को रास्ते में ही रोक लिया.
Agra News: आगरा में आज भारतीय किसान यूनियन ( Rakesh Tikait)के बैनर तले किसानों का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा था. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी किसानों के साथ ट्रेक्टरो से जिला मुख्यालय की ओर कूच कर रहे थे लेकिन बीच सड़क पर बुल्डोजर ने किसानों का रास्ता रोक दिया. किसानों के प्रदर्शन के दौरान प्रशासन की ओर से बीच सड़क पर बुल्डोजर खड़े कर दिए गए ताकि किसानों के ट्रैक्टर आगे न बढ़ सके. किसानों के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या पुलिस बल को तैनात किया गया.
जब किसानों को आगे बढ़ने से रोका गया और किसान संगठन के पदाधिकारी नारेबाजी करने लगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान नेता और किसान मौजूद रहे. पुलिस प्रशासन ने किसानों के ट्रैक्टर को आगे नही जाने दिया. पुलिस प्रशासन के बुल्डोजर ने किसानों के ट्रैक्टर की रफ्तार को रोक दिया और किसानों के ट्रेक्टर वही के वही रुक गए. आगरा पुलिस की अधिकारी लगातार किसान संगठन के नेताओ और किसानों समझाते नजर आए. आज भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन और ज्ञापन का ऐलान किया गया था जिसके बाद से प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आया और किसानों के ट्रेक्टर के पहियों की रफ्तार को बुल्डोजर ने रोक दिया.
पुलिस ने रोका किसानों का काफिला
भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) की ओर से किसानों के मुद्दे को लेकर आज प्रदर्शन का ऐलान किया और जिला मुख्यालय पहुंच कर ज्ञापन देना था. यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में किसानों में मार्च निकालने की तैयारी की. किसान नेता ट्रेक्टरों के साथ जिला मुख्यालय के लिए कूच कर रहे थे पर रास्ते में खड़े बुल्डोजर ने रास्ता रोक दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. किसान आगे बढने की मांग कर रहे थे पर पुलिस प्रशासन ने किसानों को फतेहाबाद रोड पर ही रोक दिया.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: चौराहे पर जाम की समस्या से मिलेगी निजात, 190 करोड़ से बनेंगे दो फ्लाई ओवर