आगरा: ब्रज क्षेत्र में जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का ब्रज क्षेत्र में खासा महत्व है, क्योंकि श्री कृष्ण जन्मस्थली मथुरा है और आगरा भी ब्रज क्षेत्र में ही आता है. ऐसे में ब्रज में त्योहार को मनाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पूरी कर ली गई हैं.
आगरा: कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है, जिसके चलते पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है. कोरोना वायरस का ग्रहण त्योहारों पर भी देखने को मिला है. ईद से लेकर रक्षा बंधन तक के सभी त्योहार कोरोना के चलते सीमित दायरे में सिमट कर रह गए. अब भारत में प्रमुख तौर से मनाया जाने वाला त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी इसी तरह मनाया जाएगा.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का ब्रज क्षेत्र में खासा महत्व है, क्योंकि श्री कृष्ण जन्मस्थली मथुरा है और आगरा भी ब्रज क्षेत्र में ही आता है. ऐसे में ब्रज में त्योहार को मनाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पूरी कर ली गई हैं. वही, आगरा के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों को लेकर कोई भी नए दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं.
अधिकारी ने बताया, "जिस तरह पिछले सभी त्योहार मनाए गए हैं, उसी तरह ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भी मनाई जाएगी. किसी भी धार्मिक स्थल या सार्वजनिक स्थल पर कोई भी सार्वजनिक प्रोग्राम नहीं होगा. मंदिर के पुजारी और जिन लोगों को अनुमति है, सिर्फ वही पूजा-अर्चना कर सकेंगे. बाकी लोग अपने घर पर रहकर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मना सकेंगे."
साथ ही पुलिस की ओर से बाजारों में खासा एहतियात बरता जा रहा है. किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है. लोग अगर त्योहार के लिए खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं, तो उन्हें भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा. मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine: रूस ने तैयार की कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को दिया गया टीका सुशांत सिंह राजपूत मामला: सूरज पंचोली बोले- इल्जाम लगाने वाले सबूत नहीं पेश कर सकते, तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे