Agra News: आगरा में ताजमहल के करीब से विमान निकला है. विमान देख सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं. ताजमहल के यमुना किनारे की मीनार के करीब से विमान निकला है. इसे देखकर सीआईएसएफ के जवान और पर्यटक भी हैरान रह गए. दरअसल, नो फ्लाई जोन में विमान नहीं पहुंच सकता है. ताजमहल के आसपास ड्रोन उड़ाना भी बैन है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच पड़ताल कर रही हैं कि ये हवाई जहाज आखिरकार कहां से आया और इसे कौन उड़ा रहा था.


आपको बता दें कि सोमवार को शाहजहां के उर्स का दूसरा दिन था, जिसके चलते भारी संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. ताजमहल के आसपास नो फ्लाइंग जोन के चलते कोई भी हवाई जहाज इतने पास नहीं उड़ाया जा सकता है, लेकिन अचानक जब एक हवाई जहाज ताजमहल के पास से उड़ता हुआ निकल गया. तो वहां मौजूद पर्यटकों में भी हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरन्त ताजमहल पर तैनात सिक्योरिटी भी चौकन्ना हो गयी, हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये जहाज नो फ्लाइंग जोन में कैसे आया.


ये भी पढ़ें-


UP Board Exam 2022: जानें- कब हो सकती है यूपी बोर्ड 10th-12th की परीक्षा, इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे शेड्यूल


UP Election: मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज, जानें- क्या है मामला