Agra Air Pollution: आगरा में वायु प्रदूषण का असर, ताजमहल धुंध की चादर में खोया, दीदार को तरसे टूरिस्ट
Taj Mahal Smog: आगरा में बढ़े प्रदूषण को लेकर स्थानीय टूर गाइड शकील रफीक ने कहा कि पर्यटक तब निराश हो जाते हैं जब उन्हें तस्वीरों के बैकग्राउंड में ताज महल नहीं दिखता है.
Agra Taj Mahal Smog: उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच, आगरा में धुंध की मोटी परत छा गई है, जिससे पर्यटक निराश हैं क्योंकि वे ताजमहल को ठीक से नहीं देख पा रहे हैं. प्रदूषण के कारण धुंध की चादर में लिपटे ताजमहल की तस्वीर लेने में विफल रहने के बाद घरेलू और विदेशी पर्यटकों ने निराशा व्यक्त की है. सोमवार को आगरा के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने एक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण स्थलों पर पानी का छिड़काव करने के लिये कहा है.
ताज का ठीक से दीदार नहीं कर सके पर्यटक
स्थानीय टूर गाइड शकील रफीक ने कहा कि पर्यटक तब निराश हो जाते हैं जब उन्हें तस्वीरों की बैकग्राउंड में ताज महल नहीं दिखता है. रफीक ने कहा, ‘‘रविवार को, मैं जर्मनी के एक बुजुर्ग जोड़े के साथ था. हमने सुबह आठ बजे स्मारक परिसर में गये, लेकिन वे दूर से ताज का ठीक से दीदार नहीं कर सके, इस कारण उन्हें निराशा हुई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही स्थिति पोलैंड के कुछ पर्यटकों के साथ भी थी, जिन्हें दोपहर के आसपास आना पड़ा क्योंकि उन्हें सुबह मुगल-युग के स्मारक का दृश्य ठीक से देखने को नहीं मिल सका.
पर्यटकों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि यह पर्यटकों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के चार पर्यटकों ने ताजमहल देखने के बाद आगरा में अन्य स्मारकों का दौरा रद्द कर दिया क्योंकि वे इसे ठीक से नहीं देख सके. सक्सेना ने यह भी कहा कि ताज के पास निर्माण गतिविधियों ने पिछले तीन वर्षों में हालात और खराब कर दिए हैं.