Agra News: आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अज्ञात ई मेल के जरिए चेलेंज भरी धमकी दी गई जिसमें आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई है. साथ ही पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया है कि बचा सको तो बचा लो. धमकी भरे ई मेल के बाद से पुलिस अज्ञात की जांच में जुटी हुई थी और थाना शाहगंज में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
आगरा के थाना शाहगंज में तैनात उप निरीक्षक हरेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है कि कंट्रोल 112 पर 30/7/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ईमेल आया है. जिसमे आगरा एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को 50 kg आरडीएक्स से उड़ा दिया जायेगा. धमकी देने वाले ने लिखा है कि में आगरा एयरपोर्ट में आरडीएक्स रखने जा रहा हूं. अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे रोक कर दिखाए. आगरा पुलिस धमकी भरे ई मेल के बाद से तत्काल हरकत में आई और केंट रेलवे स्टेशन सुरक्षा को बढ़ाया गया साथ ही एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बात की गई थी.
आरोपी युवक को पुलिस ने लिया हिरासत
आगरा पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम को तत्काल एक्टिव किया गया और जांच शुरू की गई. डीजी कंट्रोल रूम पर मिली धमकी की जांच शुरू गई और पुलिस को अहम सुराग मिले और आगरा पुलिस टीम राजस्थान के धौलपुर पहुंच गई. पुलिस जांच पड़ताल में परते खुलने लगी और एक युवक को पुलिस ने हिरासत लिया. हिरासत में लिए युवक से जब पूछताछ की गई तो मामला खुलता गया. आरोपी युवक ने सारी सच्चाई पुलिस के सामने रख दी. पकड़ा गया युवक 21 वर्षीय है और एक मोबाइल फोन को चुरा कर फर्जी ई मेल आईडी बनाकर उसी मोबाइल फोन से धमकी भरा ई मेल किया गया था.
आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया
आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक युवक उसकी बहन को परेशान करता था. उस युवक से बदला लेने के लिए आरोपी युवक ने पहले उस युवक का मोबाइल फोन चुराया. फिर उसी मोबाइल से ई मेल आईडी बनाई और फिर धमकी भरा ई मेल कर दिया ताकि पुलिस उस युवक को पकड़ ले. धमकी भरा ई मेल करने वाले आरोपी युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी बहन को एक युवक परेशान करता था. उससे बदला लेने के लिए उसके मोबाइल धमकी दी थी.
क्या बोले डीसीपी सिटी सूरज राय
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक ने बताया कि मोबाइल फोन से धमकी दी थी. पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया है कि उसकी बहन को कोई लड़का परेशान करता था तो उसी लड़के मोबाइल से धमकी भरा ई मेल किया था ताकि उसको पुलिस पकड़ ले, राजस्थान के धौलपुर से उत्तर प्रदेश में ही धमकी वाला मेल करने को वजह बताई कि उत्तर प्रदेश पुलिस से उम्मीद थी कि परेशान करने वाले युवक को जल्द पकड़ लेगी इसके लिए यूपी में ईमेल किया. अब आरोपी युवक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Nazul Bill: यूपी नजूल विधेयक बन जाता कानून तो खाली हो जाते प्रयागराज के 1 लाख मकान? डर के साये में जी रहे लोग