Bomb threat to Agra airport: आगरा एयरपोर्ट को एक फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल के जरिए दी गई जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसी एलर्ट हो गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. आगरा खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी की अब जांच की जा रही है कि, ये ई मेल कहा से आया है और किसने भेजा है?

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का ई मेल इंडिगो एयरलाइन के मैनेजर को मिला, जिसमें कहा गया कि किसी व्यक्ति ने एयरपोर्ट के बाथरूम में बम रख दिया है. जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसी एलर्ट मोड पर आ गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी. मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे की तलाशी की गई. इसके साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को भी बढ़ाया गया.  धमकी भरे ई मेल के बाद से सुरक्षा एजेंसी एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल और पुलिस इस मामले की जांच कर रहे है कि आखिर ये धमकी भरा ई मेल कहा से आया है और किसने भेजा है. उससे पहले भी आगरा एयरपोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी.


मामले से जुड़े लोगों का खुलासा किया जाएगा
आगरा खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी इंडिगो एयरलाइन के मैनेजर को मिली, जिसके बाद से जांच पड़ताल की जा रही है. सुरक्षा एजेंसी के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि धमकी भरा ई मेल कहा से आया और किसने भेजा. इस पूरे मामले में एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि, इंडिगो एयरलाइन के मैनेजर को ई मेल मिला था जिसमें कहा गया कि एयरपोर्ट के बाथरूम में किसी ने बम रख दिया है. जिसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. वही पुलिस ने बताया कि, हम जांच कर रहे है कि ये धमकी भरा ई मेल कहा से आया है जल्द ही इस मामले से जुड़े लोगों का खुलासा भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- यूपी में मंदिरों को लेकर सरकार के इस फैसले पर नहीं हो सकी सुनवाई, सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल की है याचिका