Agra News: आगरा जनपद में गुरुवार को आबकारी दुकानों का ई लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया. आबकारी दुकानों के आवंटन प्रक्रिया को नियमानुसार संपन्न कराया गया. आबकारी दुकानों में आवंटन के दौरान आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और शासन द्वारा मॉनिटरिंग व पर्यवेक्षण हेतु नामित आईएएस डॉ. हरिओम प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास के साथ साथ उप आबकारी आयुक्त आगरा वीपी सिंह मौजूद रहे. 


आवेदनकर्ताओं की मौजूदगी में जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने सिमुलेशन व रेंडमाइजेशन द्वारा ई- लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न कराई. आगरा में गुरुवार को आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के प्राविधानानुसार, आबकारी आयुक्त द्वारा निर्धारित समय के अनुसार आगरा हेतु आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन/आवंटन की प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी रूप से सूरसदन प्रेक्षागृह पर ई-लॉटरी के माध्यम से पूरी हुई. 


जिला आबकारी अधिकारी ने क्या बोला? 
उक्त ई-लॉटरी प्रकिया में जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने सबसे पहले उपस्थित आवेदकों के सामने पूरी ई-लॉटरी प्रक्रिया की ब्रीफिंग की और संपूर्ण जानकारी जानकारी दी. सार्वजनिक ऑनलाइन ई-लॉटरी के प्रारंभ में सिमुलेशन की प्रक्रिया आवेदन कर्ताओं के सामने संपन्न की गई. उसके बाद ई-लॉटरी की रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें दुकानों का आवंटन किया गया. रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में सबसे पहले देशी मदिरा की दुकानें, उसके बाद मॉडल शॉप्स, कम्पोजिट दुकानों और आखिर में भांग की दुकानों का आवंटन किया गया. 



जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कंपोजिट और भांग की चार श्रेणी की कुल 652 दुकानों हेतु कुल 9786 आवेदन 2996 आवेदन कर्ताओं द्वारा किए गए. जिसमें देशी मदिरा की 329 दुकानों हेतु 4320 आवेदन, मॉडल शॉप की 23 दुकानों हेतु 364, कंपोजिट की 266 दुकानों हेतु 4458 आवेदन तथा भांग की 34 दुकानों के लिए 644 आवेदन मिले थे, किसी भी आवेदन को निरस्त नहीं किया गया, आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन/आवंटन की प्रक्रिया सकुशल, शांतिपूर्ण,निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. 


यह भी पढ़ें- योगी सरकार RISE एप से सभी 75 जिलों में करेगी टीकाकरण की निगरानी, नहीं छूटेगा कोई बच्चा