Agra News: Omicron के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोविड कंट्रोल रूम का नंबर, लोगों से की ये खास अपील
Agra News: Omicron के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोविड कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है. लोगों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों और विदेशी नागरिकों के बारे में सूचना देने की अपील की है.
![Agra News: Omicron के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोविड कंट्रोल रूम का नंबर, लोगों से की ये खास अपील Agra Amidst the threat of Omicron Health Department released the number of covid Control Room ANN Agra News: Omicron के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोविड कंट्रोल रूम का नंबर, लोगों से की ये खास अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/28d0de2ea03f679a657fdded7f6e11f8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा एक ऐसा शहर है जो कोरोना बीमारी के हिसाब से काफी संवेदनशील है. एक तरफ इसकी सीमा दूसरे राज्यों से लगती हैं, वहीं ताज महल होने की वजह से विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की हिंदुस्तान में दस्तक ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एक नंबर जारी किया है जिसमें लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई भी विदेशी कहीं इलाज कराता मिले तो कोविड कंट्रोल रूम से जारी नंबर पर अभी तुरंत सूचना दी जाए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम 0562-2600412 पर संदिग्ध मरीजों व विदेशी नागरिकों के बारे में सूचना दें.
आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि आगरा में कई राज्यों के बॉर्डर हैं. वहीं विदेशी टूरिस्ट भी यहीं आते हैं. हम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. कोई भी विदेशी टूरिस्ट आता है या हिंदुस्तानी पर्यटक आगरा आता है, ऐसे में उन पर नजर रखने के लिए हमने 4 जगहों पर टीमें लगा रखी हैं.आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रात में आती हैं. हमने 24 घंटे स्टेशन पर टीमें लगा रखी हैं. ये एक्टिव केस स्टेशन पर हुई जांचों में सामने आए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि स्मारकों पर सैंपलिंग, वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी आई है. तमाम होटल संचालकों से आगरा स्वास्थ्य विभाग की टीमें संपर्क में हैं. अगर कोई अस्वस्थ है तो तुरंत हमें सूचित करें. जिन देशों में ओमिक्रिन ने दस्तक दी है, उन देशों से आने वाले विदेशी टूरिस्ट पर हमारी विशेष नजर है.
पहले से ही तैयारी में जुटा हुआ है स्वास्थ्य विभाग
कोरोना की दोनों लहरों से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ है. CMO के मुताबिक SNMC में तीन ऑक्सीजन जनरेटर पूरी तरह क्रियाशील हैं. जिला अस्पताल, मानसिक चिकित्सालय हो या 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हों, सभी पर ऑक्सीजन जनरेटर क्रियाशील किए जा चुके हैं. सभी CHC में पीकू की व्यवस्था की गई है साथ ही 10-10 बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट भी लगाया गया है.
सीएमओ पर उठे सवाल
वहीं आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी के दावों पर सवाल भी खड़े होना शुरू हो गए हैं क्योंकि जब एबीपी गंगा की टीम ने आगरा किला का रियलिटी चेक किया, तो किले में घूमने आए और स्टाफ से जुड़े लोग बड़ी संख्या में ना मास्क पहने नजर आए और ना ही वहां कोई निगरानी समिति दिखी और ना ही कोविड हेल्प डेस्क.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)