UP News: आगरा (Agra) में तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर नरबलि (Ritual Killing) दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक (Tantrik arrest) भोला उर्फ हुकुम सिंह (Hukum Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. भोला ने पड़ोसी के ढाई साल के बच्चे की मुंह दबाकर हत्या कर दी थी. उसने पुलिस की पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस तांत्रिक ने पड़ोसी की जमीन पाने के लालच में बच्चे की हत्या की है.  


पिता-बेटे की लड़ाई में अपना फायदा ढूंढने लगा


पुलिस की गिरफ्त में आए भोला ने बताया, '10-15 दिन पहले मेरा पड़ोसी गरीबा अपने गोद लिए हुए बेटे राम अवतार को घर से निकल जाने के लिए कह रहा था. उसने यह भी कहा कि वह बेटे को घर में कोई हिस्सा नहीं देगा. मेरे दिमाग में एक विचार आया कि अगर राम अवतार गरीबा की संपत्ति छोड़कर अपने गांव पीपल खेड़ा चला जाए तो गरीबा अपनी तीन बीघा जमीन बेच देगा जिसकी कीमत लगभग 15-20 लाख की होगी. मैं उसकी सारी जमीन खरीद लूगां. बस यही लालच मेरे दिमाग में घर कर गया. उधर देवी को भी खुश करने के लिए मुझे किसी की बलि देनी थी. मैंने सोचा अगर राम अवतार के नाबालिग बच्चे को उठाकर इसकी बलि दे दूं तो बेटे के गम में राम अवतार दुखी होकर गरीबा का घर और जमीन छोड़कर अपने गांव पीपल खेड़ा चला जाएगा और देवी माता भी मुझसे खुश हो जाएंगी.'


बच्चे को अगवा कर मुंह दबाकर ले ली जान


भोला ने बताया कि उसने 15 जून को बच्चे को कुएं के पास अकेले खेलते देखा. इसके बाद उसने बच्चे को उठा लिया. भोला बच्चे को अपने खेत में बने ट्यूबवेल की कमरे में ले गया.  कमरे में उसने बच्चे का मुंह दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को देवी के चरणों में रखकर जाप करने लगा. इसके बाद शव को झाड़ियों में छिपा दिया. उधर, बच्चे के गायब होने पर राम अवतार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. भोला ने 16 जून की सुबह करीब 4 बजे में बच्चे का शव झाड़ी से निकाला और प्लास्टिक में बांधकर सूखी पड़ी किवाड नदी में फेंक दिया. भोला ने प्लास्टिक को शव से हटा दिया ताकि उसका शव जानवर खा जाएं.


Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना को लेकर योगी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान, किया ये दावा


ऐसे खुली हत्यारे की पोल


हत्यारा तांत्रिक जब बच्चे को अगवा कर ले जा रहा था तो गांव के एक व्यक्ति ने उसे देख लिया था. भोला ने उसे धमकी दी थी कि अगर पुलिस को यह बात बताएगा तो वह उसके परिवार की बलि चढ़ा देगा. लेकिन उस व्यक्ति ने पुलिस को सबकुछ बता दिया. भोला पुलिस से छिपकर खेतों और जंगलों में रहने लगा. इस मामले में एसपी पश्चिम (ग्रामीण) सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि ये बहुत ही दुखद घटना है. तंत्र-मंत्र के जरिए देवी मां को खुश करने के लिए भोला उर्फ हुकुम सिंह ने एक मासूम की बलि ले ली. उसकी मासूम के पिता की खेत पर नजर थी. उसको लगा कि अगर बच्चे को मार देता है तो देवी मां भी खुश हो जाएंगी और जमीन भी हड़प लेगा.


ये भी पढ़ें-


Allahabad High Court की अहम टिप्पणी, कहा- यूपी में अहम पदों पर बैठे लोकसेवकों को जांच करना तक नहीं आता