Taj Mahal Controversy: उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व धरोहर ताज महल एक बार फिर चर्चा में है. ताज महल को तेजो महालय बताने की बातें तेज होने लगी हैं. इसको लेकर आगरा का माहौल गर्म है. ताज महल प्रकरण की इस मुहीम में सबसे आगे चल रहे परमहंस आचार्य ने बड़ा ऐलान किया है.  

  


परमहंसाचार्य ने किया अन्नजल का त्याग
दरअसल अयोध्या के परमहंस आचार्य आगरा पहुंचे हैं, उन्होंने ताज महल को तेजो महालय बताते हुए मंगलवार को भूमि पूजन करने का ऐलान किया था. साथ ही जगतगुरु परमहंसाचार्य ने अन्नजल का त्याग कर दिया है. बता दें कि ताजमहल जा रहे आचार्य परमहंस को चार घंटे घुमाने के बाद कीठम झील गेस्ट हाउस में रखा गया. इस दौरान परमहंस आचार्य ने कहा कि एएसआई चीफ के बुलाने पर मैं यहां आया था. प्रशासन कीठम झील के गेस्ट हाउस में रख दिया है. अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा या तो मुझे अनुमति देंगे नहीं तो आमरण अनशन जारी रहेगा.


केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का दावा- बुंदेलखंड में 2017 के बाद किसानों ने नहीं की आत्महत्या


तो अनशन करके प्राण त्याग दूंगा..
परमहंस आचार्य को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने अनशन शुरू किया. उन्होंने कहा कि यह भगवा का है अपमान, चार घण्टे घुमाने के बाद मुझे कीठम झील में रखा. अयोध्या नहीं जाऊंगा वापस. ताज महल नहीं ले जाएंगे तो अनशन करके प्राण त्याग दूंगा, ये मेरा संवैधानिक अधिकार है. 


ताज महल की सुरक्षा बढ़ाई गई
परमहंस आचार्य ने ऐलान किया कि आज ताज महल में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. परमहंस ते ऐलान करने के बाद ताज महल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन किसी भी हाल में ताज महल को कोई नुकसान नहीं होने देना चाहता. गौरतलब है कि इससे पहले भी परमहंस आचार्य ताज महल में घुसने की कोशिश कर चुके हैं. उस समय उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें भगवा कपड़े पहनने की वजह से ताज महल में नहीं घुसने दिया गया था.


Eid 2022: भारत में ईद की रौनक, देखें इन शहरों में कैसे मनाया जा रहा त्योहार