Agra News: आगरा विकास प्राधिकरण बहुत जल्द नए टाउनशिप को तैयार कराने जा रहा है. ताजनगरी में आवास या भूखंड खरीदने वालो के लिए ये एक अच्छी खबर है. आगरा विकास प्राधिकरण ग्वालियर रोड पर इस टाउनशिप को विकसित करने जा रहा है जिसको मंजूरी मिल चुकी है.अब जो नया घर खरीदने की तैयारी कर रहे है वो जरा इस प्रोजेक्ट को भी जाने, टाउनशिप के लिए जमीन खरीद और डेवलपमेंट प्लान को अमल में लाने के आदेश जारी हो गए और टाउनशिप के लेआउट प्लान को मंजूरी मिल गई. टाउनशिप के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा.


कमिश्नरी सभागार में 143 वीं बोर्ड की बैठक हुई जिसमें टाउनशिप को विकसित करने का प्रस्ताव आया जिसे हरी झंडी मिल गई.आगरा विकास प्राधिकरण ककुआ-भंडाई में विकसित होने वाली टाउनशिप के लेआउट प्लान को मंजूरी मिल गई .यह टाउनशिप प्रोजेक्ट आगरा ग्वालियर रोड पर ककुआ भंड़ाई पर बनाया जाना है .बोर्ड में निर्णय लेने के बाद आगरा मंडल आयुक्त में तत्काल जमीन खरीद के आदेश दिए , टाउनशिप के लिए तत्काल जमीन खरीद के आदेश भी जारी किए गए. जिससे जल्द से जल्द इस टाउनशिप के निर्माण की प्रकिया शुरु की जा सके.


138 हेक्टेयर में विकसित होगा टाउनशिप
आगरा मंडल आयुक्त रितु महेश्वरी ने आदेश दिया कि जून के आखिर तक पूरी तरह से जमीन का खरीद का कार्य पूरा होना चाहिए. डेवलपमेंट प्लान को पूरी तरह से अमल में लाते हुए अगस्त तक पहले चरण के आवासीय भूखंड की बिक्री शुरू कराने के आदेश दिए गए .टाउनशिप के लेआउट प्लान में आज जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप , फायर सेफ्टी , चार्जिंग पॉइंट सहित अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा और उसके लिए पॉइंट चिन्हित होंगे .टाउनशिप में 4087 ग्रुप हाउसिंग , एचआईजी , एमआईजी , एलआईजी के भूखंड व आवास होंगे .भांडई में 138 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप को विकसित किया जाएगा .


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी पहुंचे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना