UP Latest News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक पहुंच चुका है, जिसका प्रभाव इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है, ऐसे में वन्यजीव संरक्षण संस्था- वाइल्डलाइफ एसओएस ने अपनी देख-रेख में रह रहे भालूओं को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए अनोखे प्रयास किए हैं.


जानवरों को पानी में डुबकी लगा कर अपने आप को ठंडा रखने के लिए हर बाड़े में पानी के पूल बनाए गए हैं, इसी के साथ-साथ बाड़े की ज़मीन को नरम और ठंडा रखने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर (पानी के फुव्वारे) भी लगाए गए हैं.


आगरा भालू संरक्षण केंद्र में, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा स्लॉथ बियर रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर है, यहां 110 भालू गर्मियों में ताजे रसदार फलों का स्वाद ले रहे हैं.


भालुओं को खाने में दिए जाने वाले दलिए और पीने के पानी में विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट की खुराक दी जा रही है ताकि संरक्षित जानवर भालू हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बच सकें. इसके अलावा, अलग-अलग भालूओं के कमरे में कूलर लगे हुए हैं, जो भालूओं के कमरों को ठंडा रखते हैं.




वाइल्डलाइफ एसओएस की पशु चिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक, डॉ इलियाराजा ने कहा, "बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए और हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए हम प्रतिदिन विटामिन सप्लीमेंट और इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन दे रहे हैं. इन ग्रीष्मकालीन प्रबंधन उपायों के साथ हमारी कोशिश भालुओं को हमारी देखरेख में उचित व्यवस्था उपलब्ध कराना है. हमने भालुओं बाड़ों में पर्याप्त छाया और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया है. उनके लिए खाने की भी खास व्यवस्था की गई है.


इसे भी पढ़ें:


UP Weather Update: यूपी में गर्मी से बुरा हाल, बांदा में 49 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, घर से निकलना हुआ मुश्किल


Gyanvapi Masjid Survey: शिवलिंग मिलने के दावे पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?