आगरा: ताजनगरी अवैध दवाओं की बड़ी मंडी बन चुकी है. पिछले दिनों ही पंजाब पुलिस के छापे के दौरान यहां दवाओं की तस्करी का मामला सामने आया था. गुरुवार दोपहर शहर के एक डिग्री कॉलेज में औषधि विभाग और पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस की टीम चौंक गई. पुलिस को गर्ल्स टॉयलेट में दवाओं का बड़ा जखीरा मिला है. वहीं अभी तक कोई कागज कॉलेज मैनेजमेंट इस के बारे में प्रस्तुत नहीं कर पाया है.
ईएसएस डिग्री कॉलेज खासपुरा न्यू आगरा में पुलिस ने मारा छापा
गुरुवार दोपहर को पुलिस के साथ औषधि विभाग की टीम ने ईएसएस डिग्री कॉलेज खासपुरा न्यू आगरा में छापा मारा. गर्ल्स टायलेट, कॉमन रूम और लैब से दवाओं के कॉर्टन टीम ने जब्त किए हैं. यहां से जब्त की गईं अधिकांश दवाएं डायलिसिस में इस्तेमाल होने वाली हैं. टीम इसे लेकर जांच कर रही है.
वहीं पूरे मामले को लेकर असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अखिलेश जैन ने बताया कि जब ईएसएस कॉलेज में छापा मारा गया, तो कॉमन रूम में बड़ी मात्रा में दवाओं के कॉर्टन मिले. इसके बाद स्कूल के कमरे खुलवाए गए. दवाओं के कॉर्टन केमिस्ट्री की लैब में भी रखे हुए थे. कॉर्टन को जब्त कर लिया गया है. वहीं पूछताछ की जा रही है. कॉलेज के कर्मचारियों से दवाएं किसकी हैं और क्यों रखी गईं, इसकी जानकारी ली जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के प्रिंसिपल वीएस चौहान का कहना है कि कोरोना काल से कॉलेज बन्द हैं इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है कि आखिर ये दवाइयां यहां कैसे पहुंचीं. फिलहाल ड्रग एवं औषधि विभाग और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
आयुष्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक ही नाम व कार्ड नंबर पर पांच राज्यों में किया गया क्लेम