Agra: बेमौसम बारिश से खेतों में 'सो' गईं फसलें, भारतीय किसान यूनियन की चेतावनी- 'नुकसान की हो भरपाई वरना...'
Agra News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है. इससे आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. वहीं खेत में तैयार हो रही फसलें भी बर्बादी के कगार पर पहुंच गई हैं.
![Agra: बेमौसम बारिश से खेतों में 'सो' गईं फसलें, भारतीय किसान यूनियन की चेतावनी- 'नुकसान की हो भरपाई वरना...' agra bhartiya kisan union warns to protest if farmers are not being payed for their loss ann Agra: बेमौसम बारिश से खेतों में 'सो' गईं फसलें, भारतीय किसान यूनियन की चेतावनी- 'नुकसान की हो भरपाई वरना...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/3ccbdfc00ab931fd2913947ea6aca2a21679484697122490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra Rain: बेमौसम बारिश की वजह से आगरा (Agra) के किसान चिंतित हैं. यहां बारिश से आलू, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. यहां कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hail Storm) से आलू सड़ने लगा है तो दूसरी तरफ गेहूं और सरसों की बालियां भी गिरकर खेतों में बिछी गई हैं. यह सब ऐसे वक्त में हुआ है जब फसलों को तैयार होने में कुछ दिन रह गए थे.
इसको लेकर एबीपी गंगा ने आगरा के ग्वालियर रोड स्थित गांव के किसानों से बात की. मौके पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के मंडल अध्यक्ष रनवीर सिंह चाहर भी मौजूद रहे. उनके मुताबिक मंडल भर में इस प्राकृतिक आपदा की वजह से 50 से 60 फ़ीसदी तक फसलों का नुकसान हुआ है फिर चाहे वह आगरा हो, मथुरा, मैनपुरी या फिर फिरोजाबाद, हर जगह यही स्थिति है. जिन इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है उसको एबीपी गंगा के सामने उस इलाके की रिपोर्ट को उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से रखा.
फसलों को हुआ नुकसान देखने नहीं आया कोई अधिकारी- भारतीय किसान यूनियन
रनवीर सिंह का कहना है कि अभी तक इस आपदा की वजह से फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसके बावजूद राजस्व से जुड़ा हुआ कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इलाके में सर्वे करने नहीं आया है. रनवीर सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर इस नुकसान की क्षतिपूर्ति नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे. फसलों में हुए नुकसान की वजह से किसानों में घबराहट है. किसी किसान को अपने बच्चों की शादी फिक्र है तो किसी को अपने बच्चों की पढ़ाई की, वहीं कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें बुवाई के वक्त लिए गए कर्ज को चुकाने की चिंता है. उन्हें डर है कि वे कैसे कर्ज चुकाएंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)