Agra Robbery Case: आगरा के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती का पुलिस ने महज 2 घंटे में खुलासा कर दिया.  इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा पुलिस की पीठ थपथपाई है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस टीम को एक  लाख का पुरस्कार देने का भी एलान किया है और गैलंट्री अवॉर्ड के लिए भी संस्तुति करने की बात कही है.


लूट की वारदात को दिया अंजाम 
शनिवार को दिन में डेढ़ से 2 बजे का वक्त रहा होगा कि कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में पांच बदमाश हथियारों के बल पर पूरे स्टाफ को बंधक बना लेते हैं और चेस्ट से सोना और कैश लूटकर फरार हो जाते हैं. आगरा एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि जो तहरीर दी गई उसमें 19 किलोग्राम सोना लूटने की बात कही गई. लेकिन, बाद में जांच के दौरान पता चला है कि साढ़े 15 से 16 किलो सोना बदमाश लूट कर ले गए हैं साथ ही साढ़े 6 लाख रुपए भी बदमाश लूटकर फरार हो गए.


फरार हो गए बदमाश 
चूंकि चेस्ट में बदमाशों के अनाधिकृत प्रवेश होते ही मणप्पुरम गोल्ड लोन के हेड ऑफिस से हरीपर्वत एसएचओ को इसकी जानकारी दी गई. एसएचओ ने तत्काल इसकी सूचना एसपी सिटी रोहन बोत्रे को दी और उसके बाद कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचती है लेकिन बदमाश तब तक फरार हो जाते हैं. ऐसे में ज्वेलरी बॉक्स में लगे जीपीएस ट्रैकर की मदद से पुलिस लगातार बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर देती है. 2 घंटे के भीतर ही पुलिस को ये जानकारी हो जाती है कि बदमाशों का एक ग्रुप एत्मादपुर कस्बे के आसपास है.


पुलिस ने दो बदमाशों को किया ढेर 
खंदौली रोड पर बदमाशों को घेरकर पुलिस ने एनकाउंटर में फिरोजाबाद के रहने वाले दोनों बदमाश मनीष पांडे और निर्दोष को ढेर कर दिया. अब पुलिस को फिरोजाबाद के कुख्यात अपराधी नरेंद्र उर्फ लाला की सरगर्मी से तलाश है. बताया जाता है अभी कुछ महीने पहले ही वो जेल से छूट कर आया है और उसके दोनों भाई भी एनकाउंटर में ही मारे गए हैं. उसकी बहन भी शार्प शूटर बताई जाती है. नरेंद्र उर्फ लाला के बारे में कहा जाता है कि वो हर वारदात में नए लोगों को जोड़ता है ताकि पुलिस पुरानी कड़ियों को जोड़कर उसके गिरोह तक ना पहुंच सके. मारे गए बदमाश मनीष पांडे पर भी तीन मुकदमे दर्ज थे. 


बदमाशों की धरपकड़ तेज
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से भी लगातार नजर रखी जा रही है और टीम गठित करके बाकी बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. वहीं, करीब साढ़े 7 किलो सोना और 1 लाख 62 हजार बरामद होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं, दूसरी तरफ मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में गार्ड ना होने पर एसएसपी आगरा का कहना है कि हम जल्द ही आगरा के तमाम बैंक, फाइनेंस ऑफिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और उनको सख्त हिदायत देंगे कि अपने स्तर भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखें. 



ये भी पढ़ें: 


मुनव्वर राणा बोले- UP का सीएम शादीशुदा होना चाहिए, उसके दो बच्चे भी हो, ओवैसी पर भी बोला हमला