Agra Crime News: BJP नेता के मैरिज हॉल में मासूम से गैंगरेप, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, घटना की जांच में जुटी पुलिस
UP Crime News: आगरा में एक नाबालिग के साथ भाजपा नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पड़ोसी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया.
![Agra Crime News: BJP नेता के मैरिज हॉल में मासूम से गैंगरेप, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, घटना की जांच में जुटी पुलिस Agra BJP leader marriage hall innocent girl gang raped accused driver arrested police investigating incident ann Agra Crime News: BJP नेता के मैरिज हॉल में मासूम से गैंगरेप, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, घटना की जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/1b51e32eb82b95177eaac038780a62571724389131654856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra Crime News: आगरा में एक मासूम नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमे पड़ोसी ने ही मासूम के साथ दरिंदगी की. नाबालिक मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने थाना सदर का घेराव कर दिया.. थाना सदर पर जमा हुए लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
दरअसल मामला थाना सदर क्षेत्र के सीओडी चौकी क्षेत्र का है. सीओडी पुलिस चौकी पर सूचना मिली कि एक नाबालिग मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. परिजनों के अनुसार बेटी शाम को दुकान पर सामान लेने गई थी. कुछ देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने सोचा कि कहीं रास्ते में बैठ गई होगी. लेकिन काफी देर भी वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई और मासूम बेटी को तलाश शुरू की.
मैरिज होम में बेहोशी की हालत में मिली मासूम
काफी तलाश के बाद मासूम मैरिज हॉल बेहोशी की हालत में मिली. बेहोशी की हालात में मासूम को परिजन उठाकर लाए और जब मासूम होश में आई तो उससे अपने साथ हुई दरिंदगी की घटना परिजनों को बताई. मासूम के साथ हुई दरिंदगी की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम को मेडिकल के लिए भेज दिया. मासूम के साथ दुष्कर्म घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग थाना सदर पर पहुंच गए और कार्यवाही की मांग करने लगे.
भाजपा नेता के मैरिज हॉल में रेप
आगरा के जिस मैरिज हॉल में दलित युवती के साथ रेप की घटना हुई है, वह मैरिज होम भाजपा के पूर्व महामंत्री प्रेमचंद कुशवाहा का है. आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि मुख्य आरोपी भाजपा नेता का ड्राइवर है. वहीं पुलिस के दर्ज मुकदमे में उनके भतीजे का नाम भी शामिल है. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं उसे जिंदा दफनाने की तैयारी भी की गई थी वो तो समय रहते ही मैरिज होम में भीड़ के पहुंचने से घटना टल गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोप मासूम के पड़ोसी पर ही लगा है, आरोपी भाजपा नेता का ड्राइवर बताया जा रहा है जिसका नाम भीमा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था और पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी भीमा को गिरफ्तार कर लिया.वहीं मामले को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एक मासूम के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी. मासूम को मेडिकल के लिए भेजा गया है, दुष्कर्म का आरोप पड़ोसी भीमा पर लगा है. पुलिस ने आरोपी भीमा को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बेटे की जमानत अर्जी पर आज जाएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)