आगरा, नितिन उपाध्याय श्रीलंका में आतंकी हमले के बाद बुर्का बैन किये जाने के बाद हिन्दुस्तान में भी बुर्का बैन की मांग उठी है। शिवसेना के बाद अब आगरा से बीजेपी के मेयर नवीन जैन ने बुर्के को लेकर बड़ा बयान दिया है। जैन ने कहा कि बुर्का जबरदस्ती की धार्मिक पद्धति है। पुरानी सड़ी गली परंपराएं नहीं चलनी चाहिए। विश्व के बड़े लोकतंत्र भारत में बुर्का गलत है। बुर्के से अनेक प्रकार की विसंतियां फैल रही हैं। बुर्के पहनकर लोग फर्जी वोटिंग करते हैं। बुर्के से आतंकवादी घटनाएं भी बढ़ रही है। विश्व के सभी देशों के लिए बुर्का खतरा है।


बुर्के की आड़ में पनप रहा है आतंकवाद


बता दें कि बुर्के पर छिड़ी सियासी बहस के बीच बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने बुर्के पर तुरंत बैन लगाने की मांग करते हुए कहा कि इसकी आड़ में आतंकवाद पनप रहा है। फेसबुक पर अपने एक वीडियो पोस्ट में बीजेपी विधायक ने कहा कि श्रीलंका जैसे देश में बुर्के की आड़ में कई सौ लोगों की हत्या की गई है। आतंकवाद बुर्के की आड़ में पनप रहा है। संगीत सोम का बयान ऐसे समय आया है जब शिवसेना ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशहित में बुर्का और नकाब पर बैन लगाने की मांग की थी।


बुर्के को लेकर छिड़ गई है बहस


शिवसेना ने कहा था कि इस्लामिक आतंकवाद की वजह से श्रीलंका में 400 लोगों की बलि चढ़ गई। शिवसेना की इस मांग के बाद देश में बुर्के को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। हालांकि बीजेपी ने शिवसेना के इस मांग का विरोध किया और कहा कि भारत में बुर्के पर बैन की कोई जरूरत नहीं है। भले ही बीजेपी बुर्के को लेकर अपना रुख साफ कर चुकी है लेकिन उसके नेताओं का बयान जारी है।


असदुद्दीन ओवैसी ने किया विरोध


गौरतलब है कि, शिवसेना द्धारा बुर्के के बैन की मांग पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि घूंघट पर प्रतिबंध कब लगाओगे।  असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिवसेना को पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि यह हर किसी का मौलिक अधिकार है। ओवैसी ने घूंघट का जिक्र करते हुए कहा कि वे घूंघट हटाने के बारे में क्या कहेंगे। अगर सुरक्षा को लेकर मामला है तो साध्वी प्रज्ञा और अन्य लोगों ने हमला करने के लिए क्या पहना था।