UP News: आगरा (Agra) में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (Bhartiya Janta Party Yuva Morcha) के तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत शनिवार से हो रही है. फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड रिसोर्ट में इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग में तीन दिनों के भीतर 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) शनिवार को इसका उद्घाटन करेंगे.

 

समापन सत्र को संबोधित करेंगे सीएम योगी

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार शाम नौजवान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी इस प्रशिक्षण वर्ग में आने का प्रोग्राम बन रहा है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ समापन सत्र को संबोधित करेंगे और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के सामने आगे के कार्यक्रमों का खाका खींचेंगे और मिशन 2024 को सफल बनाने का मूलमंत्र देंगे. 

 

बीजेपी के युवा पदाधिकारी होंगे शामिल

बीजेपी ब्रज क्षेत्र के युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष गौतम का कहना है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में पूरे प्रदेश के युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे. तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के जरिए नौजवानों में युवा मोर्चा बीजेपी को लेकर क्या संदेश दे, कैसे नौजवानों की समस्याओं को दूर की जाए और मिशन 2024 को फतह करने में किस तरीके से नौजवानों को पार्टी से जोड़ा जाए, यह इस प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य उद्देश्य रहेगा. 

 


 

BJP युवा मोर्चा के इस प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम एसएनजे गोल्ड रिसोर्ट में रखा गया है. उसके बाहर पूरा इलाका होर्डिंगों से पाट दिया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर बीजेपी युवा मोर्चा की महानगर इकाई, जिला इकाई की टीम और क्षेत्रीय टीम लगाकर तैयारियां की जा रही हैं.

 

ये भी पढ़ें-