Taj Mahotsav 2024 Agra: आगरा में विश्वस्तरीय ताज महोत्सव चल रहा है. पहले दिन बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने ताज महोत्सव के मुख्य मंच पर सुरीली आवाज का जादू बिखेरा. दर्शक भी सिंगर के साथ घंटों झूमते रहे. कार्यक्रम में उन्होंने एक से बढ़कर सुपरहिस्ट गानों की प्रस्तुति दी. सिंगर की प्रस्तुति पर ताज महोत्सव का लुत्फ लेने पहुंचे दर्शकों के कदम थिरकने लगे. दूसरे दिन आज जावेद अली ताज महल का दीदार करने पहुंचे. फैंस और पर्यटक जावेद अली की एक झलक पाने को व्याकुल नजर आए.


ताज महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर की आवाज का जादू


कड़ी सुरक्षा में ताज महल का दीदार कर बॉलीवुड सिंगर ने काफी खुशी जताई. साथ में मौजूद लोगों से उन्होंने ताज महल का इतिहास और कलाकारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की. जावेद अली के ताज महल आने की सूचना पर फैंस की भीड़ उमड़ चुकी थी. प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेने की मांग की. उन्होंने खुशी-खुशी प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचवाए. प्रशंसकों के बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गई. पर्यटन पुलिस की सुरक्षा घेरे में जावेद अली ने ताज महल का दीदार किया.


ताज महल में जावेद अली के साथ सेल्फी लेने की होड़


ताज महल का इतिहास जानने को सिंगर काफी उत्सुक नजर आए. उन्होंन ताज महल की खूबसूरती को सराहा. बता दें कि ताज महोत्सव का आयोजन हर साल होता है. प्रशासन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य मुगल कला, संस्कृति और परंपरा की समृद्ध विरासत का सम्मान करा होता है. ताज महोत्सव में भारत की समृद्ध कलाओं, शिल्प, संस्कृतियों, व्यंजनों, नृत्य और संगीत का प्रदर्शन होता है. आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए पहली बार नए प्रयोग किए गए हैं. यमुना की आरती शाम को रोजाना 10 दिनों तक लगातार हो रही है. पहली बार हरिद्वार और बनारस की तर्ज पर यमुना आरती की व्यवस्था की गई है. गर्ल्स बाइक रैली, ताज कार रैली ,काइट फेस्टिवल, हॉट एयर बैलून, हेरिटेज वॉक, फ्लावर शो का भी सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.


UP Lok Sabha Chunav 2024: जयंत चौधरी के एलान से पहले अखिलेश यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता! गठबंधन पर बड़ा संदेश