आगरा में सराफा व्यापारी से हुई चांदी की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार
UP News: आगरा में कच्ची चांदी व्यापारी से लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से 78 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है. जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है.
Agra News: आगरा पुलिस ने कुछ दिन पहले हुए चांदी गबन की घटना का आज खुलासा किया है. जिसमे चांदी व्यापारी के भरोसे का फायदा उठा कच्ची चांदी का गबन किया गया था. चांदी व्यापारी ने भरोसा कर कारीगर को कच्ची चांदी दी थी और कारीगर चांदी को लेकर फरार हो गया था. जिसके संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने चांदी कारीगर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें वो आरोपी भी शामिल है, जिन्होंने कच्ची चांदी को छुपाया था.
दरअसल मामला 28 मई का है जब एक चांदी व्यापारी ने काम कराने के लिए कारीगर को कच्ची चांदी दी थी पर कारीगर उस चांदी को लेकर गायब हो गया था जिसके बाद व्यापारी की ओर से थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया. जब थाना कोतवाली में चांदी गबन का मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस लगातार चांदी कारीगर की तलाश में लग गई. पुलिस ने हर पहलू पर जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस ने 7 आरोपी किए गिरफ्तार
चांदी व्यापारी ने भरोसे के चलते कारीगर को कच्ची चांदी दी थी पर कारीगर के मन में शायद कुछ ओर ही चल रहा था. जिसके चलते चांदी का गबन कर फरार हो गए. चांदी गबन के बाद से चांदी व्यापारी परेशान हो गए. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने चांदी के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे में से 78 किलोग्राम कच्ची चांदी बरामद हुई है. जिसकी मार्केट में कीमत करीब 70 लाख रुपए है.
क्या बोले डीसीपी सिटी सुरज रॉय
डीसीपी सिटी सुरज रॉय ने बताया कि चांदी व्यापारी ने भरोसे के चलते कच्ची चांदी कारीगर को दी थी और उस चांदी का गबन कर लिया गया था , थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई , पुलिस ने इस मामले के सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से 78 किलोग्राम चांदी बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है , खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सिटी सूरज राय की ओर से 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कानपुर में भीषण गर्मी के कहर से सब्जियों के दामों पर भी पड़ा असर, कीमत में आया उछाल