Agra News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की आगरा (Agra) की सेंट्रल जेल सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी है. नवरात्र में जेल के मंदिर में माता रानी के भजन गूंज रहे हैं. इसमें हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी माता रानी के गुणगान कर रहे हैं. मुस्लिम बंदियों ने नवरात्र पर व्रत भी रखा है. वहीं, जेल प्रशासन ने बंदियों के लिए फल और खाने की विशेष व्यवस्था की है. इसके अलावा उनके कई हिंदू ऐसे हैं जो मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम बंदियों के साथ रमजान में रोजे रखते हैं.
बता दें कि बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. हिंदू धर्म मानने वाले लोग माता रानी की आराधना कर रहे हैं और मंदिरों में पूजा पाठ हो रहा है.आगरा की सेंट्रल जेल में भी 905 बंदियों ने व्रत रखा है. नवरात्र पर पूजा अर्चना के लिए जेल के मंदिर में व्यवस्था की गई है. सुबह पूजा-अर्चना के बाद सुंदर कांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया. जेल के बंदी मंदिर में भजन कर रहे हैं. हिंदुओं के साथ करीब 25 मुस्लिम बंदी भी हैं, जो मंदिर में पूरे मनोयोग से भजन कर रहे थे.
मुस्लिम बंदी भी रखते हैं व्रत
मंदिर में भजन करने वाले मुस्लिम बंदियों में पांच बंदी ऐसे भी थे, जिन्होंने नवरात्र पर व्रत रखा है. एक मुस्लिम बंदी ने बताया कि हिंदू और मुस्लिम जेल में एक साथ रहते हैं. अब सब एक परिवार का रूप हैं. ऐसे में वो हिंदू भाइयों के साथ मंदिर में पूजा- अर्चना करते हैं. भगवान और अल्लाह एक ही रूप हैं. ऐसे में उन्होंने भी नवरात्र पर व्रत रखा है. मंदिर में पूजा अर्चना की है. इसके अलावा उनके कई हिंदू भाई है, जो उनके साथ रमजान में रोजे रखते हैं. जेल में धर्म और जाति के नाम पर कोई भिन्नता नहीं है.
यह भी पढ़ें:-
Umesh Pal Kidnapping Case: माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद निर्दोष, प्रयागराज कोर्ट का फैसला