Agra News Today: ताज नगरी आगरा में रोजाना देश और विदेश से बड़ी से संख्या में पर्यटक आते है और विश्वदाई इमारत ताजमहल का दीदार करते हैं. दुनिया भर से आने वाले पर्यटक ताज की खूबसूरती के साथ साथ शहर का भी दीदार करते हैं. ताजमहल की सुनहरी यादों के साथ आगरा शहर की यादें भी अपने साथ लेकर जाते हैं.
आगरा की छवि सभी की नजरों में साफ और सुंदर हो इसको लेकर लगातार प्रयास किए जाते हैं. अब ताज नगरी को साफ सफाई को लेकर एक नया अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत तीसरी नजर शहर की सफाई को देखेगी. शहर में कहीं कूड़ा तो नहीं पड़ा या फिर कोई शहर को गंदा तो नहीं कर रहा है. अगर शहर को गंदा किया तो कार्रवाई होगी. क्योंकि आप पर लगातार तीसरी नजर बनी हुई है.
कैमरे करेंगे आगरा शहर की निगरानी
गंदगी शहर की छवि को दागदार न कर दे, इसको लेकर अब एक नया अभियान शुरू किया गया है. स्मार्ट सिटी ऑफिस के कंट्रोल रूम से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाती है पर शहर भर में लगे 1523 कैमरे अब शहर की सफाई को भी देखेंगे. अगर कहीं कूड़ा नजर आएगा तो AI टेक्नोलोजी के जरिए एक एलर्ट कंट्रोल रूम को मिलेगा.
जिसके बाद उस क्षेत्र के एसएफआई को इमेज भेज दी जाएगी. इसके साथ ही अगर व्यक्ति शहर को गंदा कर रहा है तो वो भी अब तीसरी नजर में कैद होगा और उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. कूड़ा करने वालों का चालान किया जाएगा साथ उनके इमेज को पब्लिक भी किया जाएगा. ताकि शहर को गंदा करने वालों को शर्मिंदगी हो और आगे से कूड़ा सड़क पर न फेंके.
शहर को साफ रखने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा
स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से लगातार शहर की निगरानी की जा रही है. शहर को साफ और सुंदर रखने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है. तीसरी नजर से अब कूड़ा करने वाले बच नहीं पाएंगे. शहर साफ रखना हमारी भी जिम्मेदारी है और हमें शहर को साफ रखने में सहयोग करना चाहिए पर फिर भी अगर कोई सड़क को गंदा करेगा तो एसएफआई को इमेज भेज सफाई तो कराई जाएगी साथ ही कार्रवाई भी होगी.
ये भी पढ़ें: प्रेमिका की गला काटकर हत्या, आरोपी बोला- 'महोब्बत में धोखा देने वालो की एक ही सजा मौत', देखें Video