UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 जनवरी को आगरा की तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता केके भारद्वाज ने इस बारे में जानकारी दी.


इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता केके भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी सोमवार सुबह 11:30 बजे आगरा की एत्मादपुर विधानसभा के आंवलखेड़ा बाजार के मैदान पहुंचेंगे. वह आगरा में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद और घर-घर जनसंपर्क करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे फतेहपुरी सीकरी विधानसभा के रामवीर क्रीड़ा स्थल, किरावली में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे. दोपहर तीन बजे फतेहाबाद विधानसभा के जीआर कॉस्मिक स्कूल, शमसाबाद, फतेहाबाद में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे.


सीएम ने अखिलेश यादव पर कसा तंज 


इससे पहले बुलन्दशहर में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये इत्र वाले मित्र 5 वर्ष तक बिल में छुपे रहे और जैसे ही चुनाव आए तो इत्र वाले मित्र फिर से अपना सहारा ढूंढने लगे, लेकिन जब जेसीबी चली तो नोट के ढेर निकल पड़े. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर के सेठ सूरजमल जठिया राजकीय कोविड अस्पताल में कोविड प्रबंधन का भी जायजा लिया. 


10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे


बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. 


ये भी पढें-


UP News: KGMU में कैंसर मरीजों के लिए बेहतर होंगी सुविधाएं, इन नए कोर्स को शुरु करने की तैयारी


UP Election 2022: बुलंदशहर में गरजे सीएम योगी, बोले- 5 साल तक जो बिल में छुपे रहे वो चुनाव आते ही...