आगरा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, अधिकारियों सौंपा ज्ञापन
UP News: यूपी के आगरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं कमेटी का कहना है कि इस बदले मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां ने फैले इसके लिए फॉगिंग कराई जाए.
Agra News: आगरा में कांग्रेस का आज जोरदार प्रदर्शन हुआ.कांग्रेस नेता कार्यकर्ता एक साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और नगर निगम का घेराव किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमे कांग्रेसी नेताओं ने पहले एमजी रोड पर जुलूस निकाला फिर नगर निगम में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता हाथों में झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे थे .इस दौरान नेताओं ने नगर निगम पर कई आरोप लगाए.
कांग्रेस महानगर कमेटी की ओर से प्रदर्शन किया था. जिसमे कांग्रेस की मांग है कि गृहकर के नाम लोगो को नोटिस भेजे जाते है और फिर उनसे अवैध वसूली की जा रही है जो अब बर्दास्त नहीं की जाएगा. नगर निगम लोगों का उत्पीड़न कर रहा है. शहर में से आम लोगों के खड़े वाहनों को जबरन गलत तरीके से उठा लिया जाता है और फिर वाहन छोड़ने के नाम अवैध वसूली की जाती है. अगर कोई आमजन किसी काम से शहर में आया है और अपने वाहन को खड़ा किया तो नगर निगम के लोग उठा ले जाते है ये बंद होना चाहिए.
नगर निगम में एक हेल्प डेस्क खोला जाए
नगर निगम में आने वाले आम जनों को भटकना न पड़े और सही जानकारी उन्हें मिल सके. इसके लिए नगर निगम में एक हेल्प डेस्क खोला जाए. वरना लोग भटकते रहते है और कोई सही जानकारी उन्हें नही मिलती है.नगर निगम का बजट ऑनलाइन हो जिससे नागरिकों को पता हो सके कि किस वार्ड में कितना पैसा आया है और कितना काम हुआ है.बारिश के मौसम में बारिश का पानी जमा हो जाता है. गंदा पानी घरों में घुसता है, इसका स्थाई समाधान नगर निगम करें. शहर भर में हर साल वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों के पौधे लगाए जाते है, पर शहर में दिखते नहीं है. उसकी सही जानकारी दी जाए.
कांग्रेस महानगर कमेटी की ओर से इन मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया .नगर निगम के घेराव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए सभी मांगों को जल्द पूरा करने को कहा. जिससे आमजन को सुविधा मिल सके और जनसमस्याओं का समाधान हो सके. कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान अपनी मांगों को एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा.
ये भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में सड़क धसने पर VDA ने ठोका 50 लाख का जुर्माना, वायरल हो रही थी तस्वीरें