आगरा, एजेंसी। कोरोना वायरस से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं लॉकडाउन की स्थिति में ट्रक ड्राइवर भी परेशान हैं। दूसरे राज्यों से माल लेकर ट्रक ड्राइवर रवाना तो हो गए थे, लेकिन अब न खाने को रोटी है, न पीने के लिए पानी। पिछले 10-20 दिनों से वे फंसे हुए हैं। आगरा के नेशनल हाईवे 2 पर तमाम ऐसे ट्रक वाले खड़े हैं, जिनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। जिन राज्यों से वे सामान लेकर आए थे, लॉकडाउन की वजह से वे सब यही फंसे हुए हैं। कुछ ड्राइवर तो ऐसे हैं, जो ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर अपने घर की ओर पैदल रवाना हो गए।


नेशनल हाइवे 2 पर खड़े हैं कई ट्रक 

नेशनल हाइवे 2 पर कई ऐसे पेट्रोल पंप और ढाबे हैं, जहां तमाम ट्रक खड़े हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों का कहना है कि जब कोई इंसान लाकर इन्हें खाना दे देता है, तो ये खा लेते हैं, वरना ऐसे ही पड़े रहते हैं।


ट्रक ड्राइवर ने साझा किया अपना दर्द

एक ट्रक ड्राइवर ने बताया, पिछले आठ दिन से मैं यही हूं। मुझे अभी तक खाना नहीं मुहैया कराया गया है। कई ड्राइवर लोग अपने-अपने ट्रक छोड़ कर घर जा चुके हैं। किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। कुछ ड्राइवर तो पैदल ही अपने घर रवाना हो गए हैं। हमने कई बार हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया लेकिन कोई नहीं आया। एक अन्य ट्रक ड्राइवर ने बताया, मैं हैदराबाद से हल्दी लेकर आया हूं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पिछले 5 दिनों से यही हूं। गाड़ी में काम भी होना है, लेकिन कोई मिस्त्री नहीं है।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus in UP आगरा में फूटा कोरोना बम, जांच रिपोर्ट में एक साथ सामने आये नए 19 कोरोना पॉजिटिव केस

UP Coronavirus: लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती, प्रदेश के 40,000 लोगों पर केस दर्ज; फेक न्यूज फैलाने वालों पर भी शिकंजा