एक्सप्लोरर
आगरा में सख्ती का दिखा असर, चार दिन में तेजी से गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर अब आगरा में दिखने लगा है. जिले में अब नौ मई के बाद से संक्रमित मरीज मिलने के ग्राफ में गिरावट देखी गई है.
![आगरा में सख्ती का दिखा असर, चार दिन में तेजी से गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ Agra Coronavirus update Covid 19 infected patients graph reduced from May 9 आगरा में सख्ती का दिखा असर, चार दिन में तेजी से गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/14165105/Agra-corona-update.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा, नितिन उपाध्याय: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच आगरा से राहतभरी खबर सामने आई है. जिले में नौ मई के बाद से संक्रमित मरीज मिलने के ग्राफ में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को सिर्फ आठ नए मामले मिले. प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में अब तक 785 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 379 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, 381 सक्रिय केस हैं. जबकि इलाज के दौरान 25 मरीजों की मौत हो चुकी है.
एक अप्रैल से लगातार बढ़ रहे थे मामले
एक अप्रैल से लगातार ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसा एक भी दिन नहीं गया, जिस दिन मरीजों की संख्या में इजाफा न हुआ हो. मई के पहले हफ्ते में संक्रमण की सबसे तेज रफ्तार देखी गई. मई के पहले सात दिनों के अंदर ही 199 संक्रमित मरीज मिले. हालांकि दूसरा सप्ताह थोड़ा राहत लेकर आया. 8 से 13 मई यानी इन छह दिनों में 107 संक्रमित मरीज बढ़े. राहत की बात यह है कि इस दौरान लगातार संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को सबसे कम आठ मरीज मिले. ये आंकड़ा मई के 13 दिनों में सबसे कम है. सबसे ज्यादा 54 मरीज तीन मई को मिले थे. आगरा में सुधरते हालातों के पीछे की एक वजह सीएम योगी की सख्ती भी कही जा रही है.
आगरा में मई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
पहला हफ्ता (1- 7 मई)
01 मई- 22 संक्रमित
02 मई- 42 संक्रमित
03 मई- 54 संक्रमित
04 मई- 24 संक्रमित
05 मई- 19 संक्रमित
06 मई- 27 संक्रमित
07 मई- 11 संक्रमित
पहले हफ्ते में संक्रमितों की कुल संख्या 199दूसरा हफ्ता (8-13 मई)
08 मई- 28 संक्रमित
09 मई- 37 संक्रमित
10 मई- 13 संक्रमित
11 मई- 9 संक्रमित
12 मई- 12 संक्रमित
13 मई- 8 संक्रमित
दूसरे हफ्ते में संक्रमितों की कुल संख्या 107
संक्रमण के मामले में राज्य में टॉप पर आगरा
गौरतलब है कि यूपी में कोरोना संक्रमित केस के मामले में आगरा टॉप पर बना हुआ है. जहां लगातार केस बढ़ते के बाद सीएम योगी ने कई सख्त फैसले लिए. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट तब देखी गई, जब सीएम के निर्देश पर पिछले कई दिनों से शीर्ष अधिकारियों की टीम वहां डेरा डाले हुए हैं. इतना ही नहीं, सीएम के सख्ती के चलते स्वास्थ्य विभाग के तीन उच्च अधिकारियों को भी पद से हटा दिया गया.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
बुधवार को एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी जैन को पद से हटा दिया गया. इनके खिलाफ लगातार मरीजों के इलाज में लापरवाही के आरोप लग रहे थे. इनसे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुकेश वत्स का भी तबादला किया जा चुका है. उनकी जगह डॉक्टर आरसी पांडे को जिले का नया सीएमओ बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion