आगरा, एबीपी गंगा। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खौफ के बीच यूपी के आगरा से राहत वाली खबर सामने आई है। यहां बीते 12 दिनों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शहर में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही हैं। इसमें लोगों की सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की जांच की जा रही है। बता दें कि आगरा में अभी तक 8 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।



20 दिनों में 232952 घरों तक पहुंची स्वास्थ्य टीम



बता दें कि कोरोना वायरस की आशंका के चलते आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम 20 दिनों के भीतर 232952 घरों तक पहुंची और लोगों की सेहत का हाल जाना। इस काम के लिए 1787 टीमें लगाई गई थीं। डोर-टू-डोर सर्वे में इन टीमों ने बुखार, जुकाम-खांसी और विदेश यात्रा करके आए लोगों की जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान राहत की बात ये रही, कि एक भी जगह पर कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। यानी 12 दिनों में आगरा के अंदर कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला।



आगरा में  नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव केस



गौरतलब है कि आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने खंदारी और आगरा कैंट क्षेत्र की 26 कॉलोनियों में डोर-टू-डोर सर्वे किया था। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के छह किमोमीटर के दायरे में रहने वाले सभी घरों का सर्वे किया गया। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में कोरोना वायरस के लक्षणों का आकलन किया गया। विदेश यात्रा कर लौटे लोगों के नमूने लिए गए और सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकली। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है।



यह भी पढ़ें: