(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agra Crime: आगरा में कार से 80 किलो से ज्यादा गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार
UP News: आगरा में एक कार से पुलिस ने 80 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Agra News: आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में पुठा झील ग्राम के पास एक कार से पुलिस ने 80.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले.
आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की
डौकी थाने के इंसपेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि वह गुरुवार रात को पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि फतेहाबाद की ओर से एक कार मादक पदार्थ लेकर आ रही है.
UP DGP News: डीजीपी की रेस में है इन अधिकारियों का नाम, सीएम योगी को है ऐसे अफसर की है तलाश
सिंह के अनुसार पुठा झील के पास पुलिस ने फतेहााबद की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को रोकने की कोशिश की. जिसपर बैरियर से पहले कार सवार गाड़ी से बाहर निकल गये एवं उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भाग निकले.
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डौकी प्रभारी ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें 80.6 किलेाग्राम गांजा, 12 हजार रुपये, एक तमंचा, नौ कारतूस बरामद किये तथा युवकों की पहचान मनोज कुमार उर्फ मिण्टू शर्मा , जयप्रकाश गंगा सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुइ है.
पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि यह गांजा प्रदीप की ओर से उन्हें सप्लाई के लिए दिया जाता है. पुलिस ने तीनों को मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार किया है एवं बाकी दो की तलाश में वह जुट गयी है.