Murder in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने गुस्से में आकर अपना आपा खो दिया और एक मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. इलाके में 6 साल की बच्ची की हत्या से सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और शख्स ने गुनाह कबूल कर लिया है.


पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बच्ची को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकी वह पान मसाला लाने के बजाए चिप्स का पैकेट खरीद लाई थी. जानकारी के अनुसार आरोपी शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची को कुछ पैसे देकर पान की दुकान से पान मसाला लाने के भेजा था. इस पर बच्ची पान मसाले की जगह चिप्स का पैकेट खरीद लाई. इसी बात से गुस्सा होकर शख्स ने बच्ची की जान ले ली.


सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा


जानकारी के अनुसार आगरा के अलीगढ़ कॉलोनी से एक बच्ची लापता हो गई थी. जिसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने देर शाम नगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो बच्ची को अंतिम बार पड़ोसी के घर में जाते देखा गया. पुलिस ने पड़ोसी के घर तलाशी ली तो बच्ची का शव एक बोरे में रखा हुआ मिला.


आरोपी ने कबूला जुर्म


फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बच्ची की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके दो भाइयों को हिरासत में लिया गया. एसपी (सिटी) मृगांक शेखर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 'लड़की को 20 रुपये में पान मसाला खरीदने के लिए भेजा था, लेकिन वह चिप्स का पैकेट लेकर लौट आई. जिस पर उसने बच्ची को डांटा तो बच्ची ने उसके साथ मिसबिहेव किया.' इससे नाराज होकर उसने ऊसकी जान ले ली.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: मेरठ पुलिस का अजब कारनामा! पहले युवक की बाइक में रखा तमंचा, फिर लिया हिरासत में, CCTV से हुआ खुलासा