UP Crime: आगरा में मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Agra News: यूपी के आगरा में एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है.
Agra Crime News: आगरा के थाना बाह क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. अपहरणकर्ता मासूम के गांव के ही हैं जिन्होंने घर के बाहर खेल रही मासूम का पहले अपहरण किया और फिर फिरौती के लिए परिवार को फोन किया और फिरौती की रकम नहीं मिली तो मासूम 5 वर्षीय पल्लवी की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी निशानदेही पर 5 वर्षीय मासूम के शव को बरामद किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे मासूम पल्लवी अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी अपहरणकर्ता ने घटना को अंजाम दिया और मासूम का अपहरण कर लिया, उसके बाद परिवार को फिरौती के लिए लाखों रुपए की मांग की. परिवार ने मासूम बच्ची की गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई तो पुलिस ने भी सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को मासूम बच्ची की तलाश में लगा दिया. जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो परते खुलने लगी. गांव के ही दो युवकों है इस घटना को अंजाम दिया था, जब पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों युवकों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.
आरोपी ने कबूला जुर्म
मासूम बच्ची का शव बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पूरी घटना को कबूल किया है और बताया कि 18 मार्च को घर के बाहर खेल रही मासूम पल्लवी का अपहरण किया और अपहरण की फिरौती के लिए परिवार को फोन किया था. अपहरण की फिरौती ना मिलने पर मासूम बच्ची की हत्या कर दी और उसके शव को फेंक दिया.
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर मासूम बच्ची का शव बरामद कर लिया है. जैसे ही मासूम बच्ची की हत्या की खबर क्षेत्र में फैली तो चारों ओर सनसनी फैल गई . पुलिस आरोपी दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. मामले में केस दर्ज किया गया है और मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामला आगरा के थाना बाह क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: UP Weather News: यूपी में बे मौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत