Agra Crime News: आगरा पुलिस (Agar Police) ने चांदी लूट (Silver Loot Case) की घटना में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दौला इलाके के नुनिहाई से लूटी गई 32 किलो चांदी की घटना पूरी तरह से फर्जी निकली. दरअसल, चांदी के कारीगर रिंकू ने पुलिस को सूचना दी थी कि बाइक सवार बदमाशों ने आंख में मिर्ची डालकर उससे चांदी लूट ली और फरार हो गए.


कुछ इस तरह खुली पोल


यह घटना थाने के पास ही हुई थी. दिनदहाड़े हुई इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम जांच में लग गई. आनन-फानन में तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन चांदी लूटने की वारदात कहीं नजर नहीं आई और ना ही घटना की जगह पर आसपास के लोग कुछ जानकारी दे पाए. वहीं नवलगंज निवासी रिंकू की आंखों को गौर से देखा गया तो उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर के कण नहीं मिले.


UP Breaking News Live: कानपुर हिंसा के आरोपियों पर कसा जा रहा शिकंजा, जुटाई जा रही संपत्तियों की जानकारी


कर्ज के बोझ से था परेशान


लंबी पूछताछ के बाद जब पुलिस को ठोस साक्ष्य नहीं मिले. वहीं कारीगर के बयान में भी अंतर पाया गया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रिंकू ने पूरे सच्चाई बता दी. पूछताछ में पता चला कि उसके पास करीब 10 लाख रुपए का कर्जा हो गया था. कर्जेदार उसे लगातार परेशान कर रहे थे इसलिए लूट की फर्जी कहानी रची. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारी कहानी फर्जी निकली. पुलिस ने रिंकू के घर से पूरी चांदी बरामद कर ली है. आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने चांदी लूट की फर्जी कहानी गढ़ने पर चांदी कारीगर रिंकू के खिलाफ केस दर्ज जेल भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें -


Azam Khan News: कम नहीं हो रही सपा नेता आजम खान की मुसीबतें, जल निगम भर्ती घोटाले में ED ने दर्ज किया नया केस